बिहारवासियो के लिए अच्छी खबर है | बहुत जल्द बिहार को 2 फोरलेन सड़क की सौगात मिल सकती है. इनके निर्माण के बाद राजधानी पटना से दक्षिण और पश्चिम बिहार की ओर जाना काफी सुविधाजनक हो जाएगा. दरअसल, आरा-कोइलवर-पटना नेशनल हाईवे का निर्माण 4 लेन के रूप में होगा |

वहीं, पटना-गया-डोभी फोरलेन सड़क निर्माण का कार्य जमीन अधिग्रहण न हो पाने की वजह से पिछले 5 वर्षों से अटका पड़ा था. फिलहाल इस परेशानी से भी पार पा लिया गया है. ऐसे में ई फोरलेन रोड के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. ऐसे में अब लोगों का इस निर्माण के बाद पटना से पश्चिम और दक्षिण बिहार जाना आसान हो जाएगा |

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बक्‍सर-पटना 4 लेन सड़का का निर्माण कार्य हो रहा है. वहीं, जमीन अधिग्रहण की समस्‍या समाप्‍त होने के साथ ही पटना-गया-डोभी फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य भी जल्‍द ही शुरू हो जाएगा. दक्षिण और पश्चिम बिहार से जोड़ने वाली इन दोनों 4 लेन सड़क का निर्माण कार्य इस साल के अंत तक पूरा होने की उम्‍मीद है. दो 4 लेन की सड़क बनने से गया और उत्‍तर प्रदेश की ओर जाना अपेक्षाकृत आसान होने की संभावना है. साथ ही कम समय में दूरी तय कर पाना भी संभव हो सकेगा |

4300 करोड़ होंगे खर्च :

जानकारी के अनुसार बिहार में फोरलेन की 2 सड़कों के निर्माण में 4300 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान लगाया जा रहा है. पटना-गया-डोभी फोरलेन सड़क का निर्माण जापान के सहयोग से किया जा रहा है. तकरीबन 127 किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण कार्य इस साल पूरा हो जाएगा |

इस प्रोजेक्‍ट में 1610 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया जा रहा है है. इस फोरलेन रोड प्रोजेक्‍ट को 3 चरणों में पूरा किया जाएगा.  इसके अलावा पटना से बक्‍सर तक तकरीबन 1700 करोड़ रुपये की लागत से 125 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क का निर्माण किया जा रहा ह. इसे भी 3 चरणों में पूरा किया जाएगा |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...