बिहार में ठंड का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ते जा रहा है | बिगड़ते मौसम से होने वाले खतरे को देखते हुए राजधानी पटना के सभी स्कूलों में पाबंदियां लागू कर दी गई है. कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों को छात्रों के लिए बंद करने का फैसला जिला प्रशासन ले लिया है. इसे लेकर पटना डीएम ने आदेश जारी किया है. जिसमें यह स्पष्ट कर दिया गया है कि आठवीं तक के बच्चों के लिए पटना के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलें बंद रहेंगी |

जिलाधिकारी पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, जिले में 3 जनवरी से 8 जनवरी 2022 तक कक्षा 8 तक के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल बंद करने रहेंगे। जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारियों को इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है।

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

शनिवार आठ जनवरी तक आठवीं कक्षा तक के सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. नौ जनवरी को रविवार है. यदि मौसम में सुधार होता है तो 10 जनवरी से आठवीं क्लास तक के स्कूलों को फिर से खोला जाएगा |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...