aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25

बिहार के बस यात्रियों के लिए नया साल खुशखबरी लेकर आई है | जी हाँ दोस्तों ! बता दे की बिहार पथ परिवहन निगम में बिहार के बस यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए बिहार के भागलपुर जिले से साहिबगंज के लिए निगम की बसें चलाने के लिए मंजूरी दे दी है। नया साल यानी 2 जनवरी से बिहार के भागलपुर जिले से साहिबगंज कटोरिया रूट पर बसों का परिचालन शुरू हो जाएगा। इसके लिए परमिट भी जारी हो गया है | अब नए साल के अगले दिन रविवार से बस का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा आईये जानते है क्या है पूरी प्लान |

IMG 20211227 151700

राजधानी पटना से भागलपुर तक जायेगी बस

बिहार के भागलपुर जिले से बस सुबह 5:30 बजे खुल कर राजधानी पटना के साहिबगंज सुबह 9:30 बजे पहुंच जाएगी। दूसरी तरफ साहिबगंज से भागलपुर जिले के लिए बस सुबह 10:20 बजे खुलकर भागलपुर में दोपहर 2:10 पहुंचेगी। रूट की बात की जाए तो भागलपुर से खुलकर सुल्तानगंज असरगंज तारापुर संग्रामपुर बेलहर होते हुए कटोरिया साहिबगंज तक बस अपनी यात्रा पूरी करेगी।

IMG 20211227 151702

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...