बिहार के बस यात्रियों के लिए नया साल खुशखबरी लेकर आई है | जी हाँ दोस्तों ! बता दे की बिहार पथ परिवहन निगम में बिहार के बस यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए बिहार के भागलपुर जिले से साहिबगंज के लिए निगम की बसें चलाने के लिए मंजूरी दे दी है। नया साल यानी 2 जनवरी से बिहार के भागलपुर जिले से साहिबगंज कटोरिया रूट पर बसों का परिचालन शुरू हो जाएगा। इसके लिए परमिट भी जारी हो गया है | अब नए साल के अगले दिन रविवार से बस का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा आईये जानते है क्या है पूरी प्लान |

राजधानी पटना से भागलपुर तक जायेगी बस

बिहार के भागलपुर जिले से बस सुबह 5:30 बजे खुल कर राजधानी पटना के साहिबगंज सुबह 9:30 बजे पहुंच जाएगी। दूसरी तरफ साहिबगंज से भागलपुर जिले के लिए बस सुबह 10:20 बजे खुलकर भागलपुर में दोपहर 2:10 पहुंचेगी। रूट की बात की जाए तो भागलपुर से खुलकर सुल्तानगंज असरगंज तारापुर संग्रामपुर बेलहर होते हुए कटोरिया साहिबगंज तक बस अपनी यात्रा पूरी करेगी।

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...