Site icon First Bharatiya

बड़ी खबर : अगर बैंक में है कोई काम तो निपटा ले जल्द, जनवरी में पुरे 16 दिन बंद रहेंगे बैंक देखे पूरी लिस्ट

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251 49

देखते-देखते 2021 बीत गया कल यानी 1 जनवरी को नया साल आ जाएगा मतलब कल से कैलेंडर पर 2021 नही 2022 देखने को मिलेगा | ऐसे में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने नए साल के पहले महीने यानी जनवरी 2022 (January 2022) के लिए बैंकों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट जारी कर दी है. अगर आपको भी जनवरी महीने में बैंक से जुड़ा कोई भी काम करना है, तो यह आपके लिए बेहद जरूरी है कि आप घर से निकलने के पहले बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays in January 2022) एक बार जरूर देख लें | आईये जानते है | कब किस डेट को और क्यों बंद है बैंक?

Also read: खुशखबरी अब भागलपुर से हावड़ा के लिए मिली एक और वन्दे भारत ट्रेन का सौगात इन सभी स्टेशन पर रुकेगी, जान लीजिये टाइम टेबल…

बता दे कि जनवरी 2022 में बैंकों की कुल 16 दिन की छुट्टियों (Bank Holidays in December) में 7 वीकेंड की छुट्टी हैं. इनमें कई छुट्टियां लगातार भी पड़ने वाली है. बता दें कि पूरे देश में 16 दिन बैंक बंद नहीं रहेंगे. आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई अवकाश की सूची (Bank Holidays List) के मुताबिक, ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में हैं. ये सभी छुट्टियां सभी राज्यो में लागू नहीं होंगी |

Also read: Mausam Update : होने वाली है भारी बारिश आएगी आंधी तूफ़ान गिरेगी ओलावृष्टि जान लीजिये तजा अपडेट

यहाँ देखे पूरी लिस्ट…

साथ ही इसके अलावा जनवरी महीने में 8 जनवरी को दूसरा शनिवार और 22 जनवरी को चौथा शनिवार पड़ रहा है, जिसके चलते बैंक बंद रहेंगे. साथ ही 5 रविवार की छुट्टियां पड़ रही हैं. इनमें 2 जनवरी, 9 जनवरी, 16 जनवरी, 23 जनवरी और 30 जनवरी शामिल हैं. जिसके चलते यूपी सहित देश के सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी |

Also read: बिहार में बनने जा रहा है 4 हजार करोड़ की लागत से शानदार एक्सप्रेसवे अब इतने घंटे में जा सकेंगे दिल्ली, जानिये…

Also read: भीषण गर्मी में आराम से जाना चाहते है दिल्ली तो आपके लिए ये ट्रेन रहेगा बेहतरीन जान लीजिये टाइम टेबल…
Exit mobile version