aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb253 29

बिहार के राजधानी पटना स्थित PMCH (Patna Medical College and Hospital) पूरे देश में सबसे बड़ा अस्पताल बनने जा रहा है। बिहार जनता दरबार के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए आदरणीय ने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था के ममलों में बिहार बहुत तेज गति से आगे बढ़ रहा है। वर्ष 2005 में हर महीने पीएचसी में औसतन 39 लोगों का इलाज किया जाता था | वहीं अब हर महीने औसतन 10,000 लोगों का इलाज किया जा रहा है।

बिहार में अगले सात साल में पीएमसीएच (PMCH : Patna Medical College and Hospital) का 5462 बेड का अस्पताल पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। Hospital का निर्माण तीन चरणों में किया जायेगा। पहला चरण में 2073  बेड का अस्पताल अगले तीन साल में तैयार होगा। यह सात मंजिला होगा। दूसरे और तीसरे चरण में अन्य विभाग बनेंगे। पीएमसीएच में बनने वाले नए भवन में 36 सुपर स्पेशियलिटी विभाग बनेंगे। अभी इनकी संख्या आठ है।

  • Hospital में कुल 4500 bed लगाये जाने की योजना है |
  • लगभग चार साल से पहले पूरा कर लिया जायेगा |
  • Delhi AIIMS से भी बड़ा होगा बिहार का PMCH Patna |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...