aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251 39

बिहारवासी के लिए खुशखबरी बिहार में फैक्ट्री को लेकर लगातार बिहार के लोग मांग कर रहे ताकि बिहार के लोगों को रोजगार के लिए बिहार से पलायन नहीं करना पड़े इसी क्रम में बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने यह लगातार प्रयास कर रहे हैं कि बिहार में ज्यादा से ज्यादा उद्योग आ सके इसी क्रम में कुछ महीनों पहले बिहार में पेप्सी की वोटिंग प्लांट लगाने की मंजूरी दे दी गई थी जिसे बिहार के बेगूसराय जिले में बनाया जा रहा है | बात दे की इसके बनने से बिहार में रोजगार बढ़ेगी लोगों को रोजगार मिलेगा |

Also read: Bihar Weather : बिहार के लोगों को नहीं मिलने वाली है गर्मी से राहत इन 11 शहरों में भीषण ‘लू’ की अलर्ट! दिन पर दिन बढ़ रहा तापमान, जानिये…

दरअसल इसका काम स्टार्ट कर दिया गया है | पिछले 27 अगस्त को पेप्सी बॉटलिंग प्लांट का मुआयना भी किया और उन्होंने इसकी कुछ तस्वीर अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए साझा भी की है जहां पर साफ तौर पर दिख रहा है कि इस पेप्सी बॉटलिंग प्लांट का काम बहुत ही तेजी से किया जा रहा है।

कब तक तैयार होगा पेप्सी प्लांट ?

दरअसल बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने इस बात को लेकर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया की इस पेप्सी बॉटलिंग प्लांट को साल के आखिरी महीने तक में शुरू कर दिया जाएगा उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि बेगूसराय में इंडस्ट्रियल ग्रोथ सेंटर में बन रही Barun Beverages (Pepsi) की बॉटलिंग प्लांट का मुआयना किया और साइट प्लान देखा। Barun Beverages (Pepsi) का बॉटलिंग प्लांट 55 एकड़ एरिया में बन रहा है जिसमें इस साल के अंत तक पहले फेज का काम पूरा करने व प्रोडक्शन शुरू करने का टारगेट है।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...