aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 143

भारतीय रेल हमेशा इस चीज पर काम करता है की कैसे रेल में यात्रा करने वाले हर यात्री का यात्रा सुखद और शानदार हो बता दे की इसी क्रम में इंडियन रेलवे ने लोगों के लिए एक बड़ी घोषणा की है |अब लंबी दूरी की ट्रेनों के हर कोच में 6 बर्थ महिलाओं के लिए रिजर्व रहेंगे | वहीँ आनंद विहार टर्मिनल (ANVT) से चलकर बिहार के भागलपुर जिले तक जाने वाली विक्रमशिला सुपरफास्‍ट ट्रेन (गाड़ी संख्‍या 12367 एवं 12368) और गरीब रथ एक्‍सप्रेस ट्रेन में यह सुविधा की गई है |

Also read: Mumbai-Howrah Duronto Express : दो दिनों तक रद्द रहेगी ये लम्बी दुरी की ट्रेनें जान लीजिये पूरी बात…

इसके अलावा राजधानी सुपरफास्‍ट, हमसफर एक्‍सप्रेस ट्रेन, दुरंतो सुपरफास्‍ट आदि में ट्रेनों में इस सुविधा की घोषणा की है. भागलपुर से प्रस्‍थान करने वाली विक्रमशिला, सूरत, दादर जैसे ट्रेनों में भी जल्‍द ही यह व्‍यवस्‍था लागू कर दी जाएगी | जिससे रेल यात्रिओ की यात्रा और सुगम हो |

Also read: Vande Bharat Express : भागलपुर – हावड़ा के बीच चलाई जायेगी वन्दे भारत एक्सप्रेस, बचेंगे समय मिलेगी लग्जरी सुविधा, जानिये….

जानकारी के अनुसार, नई व्यवस्था के तहत 1 जनवरी से गरीब रथ एक्सप्रेस में महिलाओं को आरक्षित सीटें मिलने लगेंगी. इसके अलावा रेलवे ने ‘मेरी सहेली मुहिम की भी शुरुआत की है. इसके तहत महिला यात्रियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं | भारतीय रेल ने 60 से अधिक उम्र वाले पुरुष और 45 साल से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए लोअर बर्थ की व्यवस्था की है | बता दे की इस वयवस्था के पीछे रेलवे ने बताया है की ज्‍यादा उम्र के यात्रियों को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े इसके लिए रेलवे ने यह कदम उठाया है |

Also read: Vande Bharat News : लोगों का वर्षों का इंतजार हुआ पूरा अब इस रूट पर दौड़ने के लिए तैयार है वन्दे भारत एक्सप्रेस, जानिये….

Also read: बड़ी खबर : शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन अब चलेगी दुसरे मार्ग से बदल गया रूट, एक ट्रेन भी रद्द जानिये वजह…

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...