रेल यात्रिओ के लिए खुशखबरी है जी हाँ दोस्तों अब आपको टिकट के लिए घंटो लाईन में लगने की जरूरत नहीं है अब रेलवे मेट्रो जैसे सुविधा देने जा रही है | इससे लोपटग साधारण टिकट (General Ticket) कटाने के लिए लंबी लाइन से लगने से बचेंगे |

फिलहाल यह सुविधा पटना जंक्शन (Patna Junction) पर दी जाएगी. इसके लिये सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पटना जंक्शन के महावीर मन्दिर साइड टिकट काउंटर और करबिगहिया छोर के टिकट काउंटर पर इन वेंडिंग मशीनों को रखा गया है | फिलहाल पांच टिकट वेंडिंग मशीन लाया गया है |

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

टिकट वेंडिंग मशीनों के काम करने के बाद यात्रियों को टिकट काउंटर की लंबी कतार में लगने की जरूरत नहीं होगी. लोग लंबी कतार लगने के बजाय एटीएम कार्ड के जरिए मशीन से रेल टिकट ले सकेंगे. इस वेंडिंग मशीन में अपना स्मार्ट कार्ड डालने के बाद स्क्रीन पर आए दिशा-निर्देशों का पालन कर यात्री टिकट आसानी से ले सकेंगे |

दिल्ली मेट्रो की स्टेशनों पर कुछ वर्ष पूर्व इस तरह के टिकट वेंडिंग मशीन लगाए गए थे. इसे लगाने के बाद लोग अब खुद से टिकट लेते हैं. पूर्व मध्य रेलवे भी ऐसा ही करने का प्रयास कर रही है. यदि पटना जंक्शन पर यह टिकट वेंडिंग मशीन सही ढंग से काम करती है तो इसे पूर्व मध्य रेलवे के कई स्टेशनों जैसे राजेंद्र नगर टर्मिनल, पाटलिपुत्र जंक्शन, दानापुर स्टेशन पर भी लगाया जाएगा | बता दे की इस पर रेलवे ने अपना काम स्टार्ट कर दिया है और बहुत जल्द इसे लागू भी कर दिया जाएगा |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...