aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 140

अब सभी क्रिकेट फैंस की निगाहें आने वाले मैच आईपीएल पर है | आईपीएल की तैयारी जोर शोर से स्टार्ट है रिटेन का काम पूरा हो चूका है अब बारी है खिलाड़ी की नीलामी की | अब सभी की निगाहें इस बात पर हैं कि आरसीबी की टीम विराट कोहली के बाद किसे कप्तान बनाती है. आईपीएल मेगा ऑक्शन में आरसीबी की टीम एक धाकड़ खिलाड़ी को खरीदकर कप्तान बना सकती है. ये खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) जैसे फैसले लेने में बहुत ही माहिर खिलाड़ी है. |

Also read: World cup 2023: “How significant is the pressure on Pakistan’s team visiting India for the first time? Captain Babar Azam’s surprising response

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल 2021 के बाद आरसीबी (RCB) की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था. कोहली अपनी कप्तानी में आरसीबी को एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं दिला पाए हैं. अब आईपीएल मेगा ऑक्शन में आरसीबी की टीम इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज इयोन मोर्गन को खरीदकर अपने खेमे में शामिल कर सकती है. मोर्गन को केकेआर (KKR) की टीम ने रिटेन नहीं किया है. मोर्गन मैदान पर धोनी की तरह ही फैसले लेते है |

Also read: IND vs AUS 3rd ODI: Rohit Sharma Explains Why Ishan Kishan and Ravichandran Ashwin Were Left Out

RCB टीम ने इन तीन खिलाड़ी को किया रिटेन !

बता दे की rcb ने इस बार अपने टीम में तीन प्लेयर को रिटेन किये है | जिसमे से पहला चेहरा है | rcb का पूर्व कप्तान विराट कोहली जिन्हें 15 करोड़ में इस टीम ने रिटेन किया है. दूसरे नंबर पर ताबड़तोड़ रन बनाने वाले बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) आते हैं, जिन्हें 11 करोड़ में इस टीम ने वापस बुलाया है. वहीं, 7 करोड़ में आरसीबी ने मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को चुना है. आईपीएल मेगा ऑक्शन में आरसीबी की टीम इयोन मोर्गन को खरीदकर अपनी टीम में एक और धाकड़ बल्लेबाज को जोड़ सकती है |

Also read: World Cup 2023: Sri Lanka reveals 2023 World Cup squad; notable key players surprisingly excluded from the lineup

Also read: World Cup 2023: South Africa begins World Cup training; players visibly struggle with India’s intense heat

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...