aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb252 24

टीम इंडिया इसी महीने की 26 तारीख से साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने वाली है. लेकिन इस सीरीज के शुरू होने से पहले टीम इंडिया को एक बहुत बड़ा झटका लगा है. दरअसल टीम इंडिया के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. खतरा ये भी है कि रोहित वनडे सीरीज से भी चोट की वजह से बाहर हो सकते हैं. ऐसे में बड़ा सवाल ये खड़ा होता है कि रोहित की जगह टीम की कप्तानी कौन सा खिलाड़ी करेगा |

Also read: World Cup 2023: Legend Comments on Steve Smith’s Slump in Form Ahead of the World Cup

BCCI ने विराट कोहली को हटाकर रोहित शर्मा को ODI का नया कप्तान बनाया है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. रोहित शर्मा अभ्यास करते हुए चोटिल हो गये. जिसके चलते उन्हे टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ा. |

Also read: World Cup 2023: AB de Villiers Reveals Shocking Insight on When Virat Kohli Should Retire from ODI and T20 Cricket

अगर रोहित शर्मा वनडे सीरीज से पहले इंजरी से उभर नहीं पाए , तो भारतीय टीम के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है | तो ऐसे में BCCI टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज़ राहुल को कप्तानी का कमान दे सकती है | बता दे की राहुल ने इससे पहले भी टीम इंडिया के कप्तानी की है |

Also read: World Cup 2023: Sri Lanka reveals 2023 World Cup squad; notable key players surprisingly excluded from the lineup

हाल में ही बनाया गया है रोहित को कप्तान :

बता दे की टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज़ रोहित को हाल ही में विराट कोहली की जगह भारतीय वनडे टीम का कप्तान बनाया गया था. रोहित पहले ही टी20 टीम के कप्तान बनाए जा चुके थे. इसी के साथ दो अलग फॉर्मेट में बाकी टीमों की ही तरह भारत के भी दो कप्तान होंगे. इसके अलावा रोहित को दक्षिण अफ्रीका सीरीज के साथ भारत की टेस्ट टीम का उपकप्तान भी बनाया गया था |

Also read: IND vs AUS: Australia opts to bat after winning toss; Rohit omits seven from playing-XI, team revealed

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...