aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb252 23

अभी पेट्रोल और डीजल की रेट से पूरा देश परेशान है वही पेट्रोल-डीजल के रेट में पिछले डेढ़ महीने से अधिक समय से राहत जारी है। पेट्रोलियम कंपनियों ने गुरुवार को नए रेट जारी कर दिए हैं। नए रेट के मुताबिक आज महानगरों में मुंबई में पेट्रोल सबसे महंगा 109.98 रुपये लीटर और दिल्ली में सबसे सस्ता 90.41 रुपये है। वहीं पटना में पेट्रोल कोलकाता (104.67), चेन्नई (101.40 ) और बेंगलुरु (100.58) से भी महंगा है। बता दे की नए रेट के अनुसार पेट्रोल डीजल की दामो में कोलकाता, चेन्नई और बेंगलुरु से भी महंगा मिलेगा बिहार के राजधानी पटना में में तेल |

Also read: Gold Price Today : एका-एक गिर गया सोना चांदी का दाम कीमत जान खुश हो जायेंगे आप, जाने कितनी कम हुई कीमत

देखिये किस शहर में कैसे मिल रहा है तेल

शहरपेट्रोल (रुपये/लीटर)डीज़ल (रुपये/लीटर)
श्रीगंगानगर112.1195.26
मुंबई109.9894.14
भोपाल107.2390.87
जयपुर107.0690.70
पटना105.9091.09
कोलकाता104.6789.79
चेन्नई101.4091.43
बेंगलुरु100.5885.01
रांची98.5291.56
नोएडा95.5187.01
दिल्ली95.4186.67
लखनऊ95.2886.80
चंडीगढ़94.2380.90
पोर्ट ब्लेयर82.9677.13

रोज सुबह होती है पेट्रोल-डीजल के दाम तय :-

जानकारी के अनुसार ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।

Also read: कम की खबर : अब बदले हुए रूटों से चलेगी वाराणसी-प्रयागराज समेत इन रूटों की तीन ट्रेनें, जान ले पूरी बात फिर करे सफर

Also read: Good News : भागलपुर से हावड़ा तक चलने वाली है 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से वन्दे भारत एक्सप्रेस, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव जाने….

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...