aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb256 3

आईपीएल की तैयारी बहुत जोर-शोर से चल रही है |आईपीएल के सबसे मजबूत टीम में से एक टीम चेन्नई एक बार फिर अपनी मजबूत टीम बनाकर दावेदारी पेश रन चाहती है | बता दे की csk टीम ने आईपीएल 2021 में अपनी ख्याति के मुताबिक प्रदर्शन करते हुए चौथी बार खिताब पर अपना कब्जा जमाया। अगले आईपीएल से पहले मेगा नीलामी होने वाली है और चेन्नई सुपर किंग्स रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी, मोइन अली तथा रितुराज गायकवाड़ जैसे अहम खिलाड़यों को रिटेन कर चुकी हैं।

हालांकि कुछ खिलाड़ियों को टीम जरूर मेगा नीलामी में फिर से अपने साथ जोड़ने के लिए टारगेट कर सकती है। सीएसके हमेशा से ही अनुभवी खिलाड़ियों पर विश्वास जताने के लिए जानी जाती है.इस बार उनके लिए भुवनेश्वर कुमार एक अच्छा विकल्प हो सकते है। इसके पीछे प्रमुख वजह टीम की कमजोर तेज गेंदबाजी का होना है।भुवनेश्वर कुमार की बात की जाए की तो वह एक बेहतरीन तेज गेंदबाज है इस बात में कोई शक नहीं है। वो कितनी प्रतिभाशाली गेंदबाज है वो आप आईपीएल में उनके आंकड़ों को देखकर पता लगा सकते है।

ये तीन बड़ा खासियत है भुवनेश्वर में :-

  1. भुवनेश्वर कुमार है एक अच्छे स्विंग गेंदबाज
  2. भुवनेश्वर कुमार है एक सम्पूर्ण तेज गेंदबाज
  3. भुवनेश्वर एक अनुभवी गेंदबाज हैं |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...