aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb253 18

टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज़ एवं कप्तान रोहित शर्मा को तो आपलोग जानते ही होंगे जी हाँ दोस्तों रोहित शर्मा वो खिलाड़ी है जो कुछ ही गेंदों में मैच का रूख पूरा बदल देते है | और मैच को अपने तरफ मोड़ देते है | उनके लंबे छक्के लगाने की कला से सभी वाकिफ हैं. रोहित के नाम वनडे क्रिकेट के कई बड़े रिकॉर्ड हैं. उन्होंने अपने बल्ले से दुनिया के बड़े से बड़े गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा  सकते हैं. आज से चार साल पहले रोहित ने आज के दिन ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया था |

Also read: IND vs AUS Breaking: Key Player for Team India Sidelined by Injury, Misses Third ODI Clash

भारत के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा अपनी तूफानी पारी के लिए जाने जाते हैं. रोहित ने आज से चार साल पहले श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों में 12 चौके और 10 छक्के की मदद से टी20 इंटरनेशनल का संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक लगाया था. इस मैच में रोहित ने 43 गेंदों में 118 रनों की तूफानी पारी खेली थी |

Also read: IND vs AUS 3rd ODI: Rohit Sharma Explains Why Ishan Kishan and Ravichandran Ashwin Were Left Out

ये रिकॉर्ड है इनका पावरफुल :

रोहित शर्मा ने वनडे इंटरनेशनल में तीन दोहरे शतक लगाए हैं, ऐसा आजतक दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया | सबसे पहला दोहरा शतक सचिन तेंदुलकर ने लगाया था. रोहित के नाम ही वनडे क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ पारी का रिकॉर्ड उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ ही 264 रनों की पारी थी. रोहित बहुत ही धाकड़ बल्लेबाज हैं. जब वो अपनी लय में हों तो किसी भी बल्लेबाज की बखिया उधेड़ सकते हैं |

Also read: World Cup 2023: After World Cup, not KL Rahul but this player will lead India in ODI and T20 cricket

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...