aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb256 2

भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर है | जी हाँ दोस्तों जैसा की आप सब को पता है | भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला 26 दिसंबर से खेला जाएगा. भारतीय टीम ने आज तक साउथ अफ्रीका की जमीन पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है, ऐसे में भारतीय टीम इस देश में अपनी पहली टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करना चाहेगी. लेकिन इस सीरीज से पहले ही एक बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के मामले बढ़ने पर भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका से तुरंत वापस लौटने की इजाजत दी गई है |

Also read: India vs Australia: Australian batsmen dominate, setting a challenging target of over 350 against Indian bowlers

क्यों रद्द होगा टीम इंडिया का दौरा

साउथ अफ्रीका ने ये बात कही है कि अगर उनके देश में कोरोना की स्थिति खतरनाक होती है, तो फिर भारतीय टीम दौरा रद्द करके तुरंत वापस लौट सकती है. CSA के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शुएब मांजरा के अनुसार, दक्षिण अफ्रीकी सरकार इस बात पर सहमत हो गई है कि भले ही सीमाएं बंद रहेंगी, लेकिन किसी भी कीमत पर भारतीय टीम को तुरंत उड़ान भरने की अनुमति दी जाएगी |

Also read: IPL 2024: Lasith Malinga Appointed as Head Coach for MI: Legendary Player Assumes Key Role in Premier Team

रद्द भी हो सकती है टीम इंडिया की विदेश यात्रा :

शुएब मांजरा ने कहा, ‘हमने अपनी तरफ से पूरी व्यवस्था की है ताकि भारतीय टीम यहां पर सुरक्षित रहे और अगर उन्हें लौटने की जरूरत पड़े तो फिर उन्हें किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो.’ आपको बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. पहला मुकाबला 26 दिसंबर से खेला जाएगा. हालांकि इस दौरान फैंस को इजाजत नहीं रहेगी. बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, ‘हम दक्षिण अफ्रीका में सीएसए अधिकारियों और भारतीय टीम प्रबंधन के साथ नियमित रूप से संपर्क में हैं | हालत को देखते हुए ये डिसीजन लिया जाएगा की टीम इंडिया को क्या करना है |

Also read: IND vs AUS: Virat Kohli’s Hilarious Celebration After Taking a Catch Captured in Viral Video

टीम इंडिया टेस्ट टीम :-

  1. विराट कोहली (कप्तान)
  2. केएल राहुल
  3. मयंक अग्रवाल
  4. चेतेश्वर पुजारा
  5. अजिंक्य रहाणे
  6. प्रियांक पांचाल
  7. श्रेयस अय्यर
  8. हनुमा विहारी
  9. ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
  10. रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर)
  11. आर अश्विन
  12. जयंत यादव
  13. इशांत शर्मा
  14. मोहम्मद शमी
  15. उमेश यादव
  16. जसप्रीत बुमराह
  17. शार्दुल ठाकुर
  18. मोहम्मद सिराज. 

Also read: IND vs AUS: Australia opts to bat after winning toss; Rohit omits seven from playing-XI, team revealed

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...