aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb255 7

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नियमित सदस्य शादाब खान ने उस भारतीय बल्लेबाज का नाम बताया है, जिसके सामने गेंदबाजी करना मुश्किल है। सोशल मीडिया पर उनके फैन्स ने सबसे मुश्किल बल्लेबाज का नाम पूछा, जिसके जवाब में उन्होंने रोहित शर्मा का नाम लिया। उन्होंने रोहित के अलावा ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को भी खतरनाक बल्लेबाजों में से एक बताया। वॉर्नर को हाल ही में यूएई में हुए टी-20 वर्ल्ड कप का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी चुना गया था।

Also read: World Cup 2023: Irfan Pathan predicted, these 4 teams will play the semi-finals of the World Cup 2023! India’s biggest enemies outside

दरअसल उस पाकिस्तानी खिलाड़ी का एक फैन ने पूछा था कि किस बल्लेबाज के सामने सबसे मुश्किल होता है गेंदबाजी करना, जिस पर उन्होंने भारत की टी20 और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा का नाम लिया। साथ ही उन्होंने अपने इस जवाब में ऑस्ट्रलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) का नाम भी जोड़ा।

Also read: India vs Australia: Australian batsmen dominate, setting a challenging target of over 350 against Indian bowlers

शादाब से उनसे फैन्स ने कई और भी सवाल किए। उनसे कहा गया कि अपने कप्तान बाबर आजम के बारे में एक शब्द में कहें। यहां शादाब ने उन्हें एक नंबर बताया। शादाब ने हाल ही बाबर की तारीफ करते हुए कहा था कि टीम के खिलाड़ी उनके लिए जान तक देने के लिए तैयार हैं। शादाब ने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर पर नजर दौड़ाई जाए तो इस पाक ऑलराउंडर ने अब तक 6 टेस्ट और 48 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें कुल मिलाकर 76 विकेट झटके हैं। इसके अलावा उन्होंने 64 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 73 विकेट अपने नाम किए हैं।

Also read: World Cup 2023: AB de Villiers Reveals Shocking Insight on When Virat Kohli Should Retire from ODI and T20 Cricket

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...