एमपी के दमोह में कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने एक युवक को थप्पड़ मारने की धमकी दे दी। युवक अपनी कोरोना संक्रमित मां को ऑक्सीजन सिलिंडर नहीं मिलने की शिकायत मंत्री से कर रहा था।

इसी दौरान पटेल ने उससे कह दिया कि ऐसे बोलोगे तो दो खाओगे। हालांकि, युवक इसके बाद भी चुप नहीं हुआ। उसने जवाब दिया कि खा लूंगा, लेकिन ऑक्सीजन की व्यवस्था तो कर दो।

Also read: India New Expressway: इसी साल में बनकर तैयार होंगे भारत का दूसरा सबसे लंबा सूरत-चेन्नई एक्सप्रेसवे, निर्माण में खर्च किये जायेंगे 50 हजार करोड़ रुपये

Also read: Bullet Train In Rajsthan: दिल्ली – अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत राजस्थान के 7 जिलों के 335 गावों से होकर भी गुजरेगी बुलेट ट्रेन, खबर में जानिए पूरी डिटेल्स…

पिछले दो दिनों से दमोह के सांसद प्रह्लाद पटेल को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल हुई थी जिसमें उनके लापता होने का दावा किया गया था। दरअसल, जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच पटेल अपने संसदीय क्षेत्र से नदारद थे। सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होने के बाद वे दमोह पहुंचे और कोविड केयर सेंटर का जायजा लिया।

पटेल ने केविड सेंटर के बाहर मरीजों के परिजनों की समस्याएं सुनीं। कई परिजनों ने उन्हें इलाज में होने वाली दिक्कतों की शिकायत की। इसी दौरान युवक ने अपनी मां को ऑक्सीजन सिलिंडर नहीं मिलने की शिकायत की तो वे अपना आपा खो बैठे और युवक को थप्पड़ मारने की धमकी दे दी। अब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। source:- samasti pur town

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...