बिहार की राजधानी पटना सहित अलग-अलग जिलो में अब बसों से यात्रा करना थोड़ा महंगा होगा। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने पटना से प्रदेश के सभी प्रमुख शहरों के बीच चलने वाली सामान्य और एसी बसों के किराए में औसतन 25 प्रतिशत की वृद्धि कर दी है। नई दरें बुधवार से प्रभावी हो गईं हैं। यात्रियों को निगम के नियंत्रण में चलने वाली निजी बसों का किराया का बढ़ी दर से भुगतान करना होगा। निगम के प्रशासक सन्नी सिन्हा ने यह जानकारी दी है।

– आईये जानते है गांधी मैदान से अलग-अलग जिलो के बीच का किराया |

  • दानापुर : 25 रुपये
  • खगौल : 25 रुपये
  • सगुनामोड़ : 20 रुपये
  • आशियाना : 17 रुपये
  • आइजीआइएमएस : 13 रुपये
  • आर ब्लाक : 06 रुपये
  • पटना जंक्शन : 06 रुपये
  • बिहारशरीफ : 116 रुपये
  • हरनौत : 90 रुपये
  • बख्तियारपुर : 73 रुपये
  • फतुहा : 36 रुपये
  • एम्स : 25 रुपये
  • फुलवारीशरीफ : 18 रुपये
  • अनीसाबाद : 12 रुपये
  • सचिवालय : 08 रुपये
  • आर. ब्लाक : 06 रुपये
  • पटना जंक्शन : 06 रुपये
  • पटना साहिब : 25 रुपये
  • टेंट सिटी : 18 रुपये
  • जीरो माइल : 14 रुपये
  • एनएमसीएच : 09 रुपये
  • राजेंद्र नगर : 09 रुपये
  • पटना जंक्शन : 06 रुपये
  • हाजीपुर : 45 रुपये
  • जरूआ : 39 रुपये
  • गांधी सेतु : 36 रुपये
  • अगमकुआं : 22 रुपये
  • करबिगहिया : 08 रुपये
  • कोतवाली : 06 रुपये
  • आइआइटी बिहटा : 62 रुपये
  • बिहटा : 54 रुपये
  • वाटर पार्क : 42 रुपये
  • दानापुर : 25 रुपये
  • आर. ब्लाक : 06 रुपये
  • पटना जंक्शन : 06 रुपये

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...