AddText 04 23 03.08.11

आईपीएल 2021 (IPL 2021) से पहले भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने वाले तमिलनाडु के 30 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ टी नटराजन (T Natarajan) को लेकर इस  वक़्त एक बड़ी ख़बर आ रही है.

बता दें कि इस साल सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने इस साल 14वें सीज़न की नीलामी से पहले अपने साथ रिटेन किया था.

आईपीएल 2021 के 2 मैचों में खेलते हुए हालांकि नटराजन की तरफ़ से उस तरह का प्रदर्शन देखने को नहीं मिला जिसकी उससे उम्मीद थी. लेकिन इसी दौरान उनको लेकर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को आईपीएल 2021 में एक बड़ा झटका लगा है जिसकी भरपाई करना काफ़ी मुश्किल हो सकता है.

घुटने की चोट के चलते आईपीएल से बाहर हुए नटराजन

दरअसल, ख़बर ये है कि सनराइजर्स हैदराबाद के तेज़ गेंदबाज़ टी नटराजन (T Natarajan) को घुटने में चोट की वजह से आईपीएल 2021 के बचे हुए पूरे हिस्से से बाहर बैठना पड़ेगा. गौरतलब है कि इस  सीज़न में उन्होंने 2 ही मैच खेले हैं. नटराजन के बाहर होने के बाद अब हैदराबाद की टीम अब उनका विकल्प ढूंढने की तैयारी में है.


बीसीसीआई और आईपीएल के सूत्रों के मुताबिक़ जानकारी ये है कि तेज़ गेंदबाज़ को बैंगलोर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिपोर्ट करने के लिए कहा जाता है. हालांकि अभी तक नटराजन की चोट की गंभीरता को लेकर बिल्कुल सटीक अपडेट तो नहीं है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...