बिहार के मालदा रेल मंडल के जमालपुर और रतनपुर रेलवे स्टेशनों के बीच स्थित बरियाकोल रेल सुरंग के समानांतर बनी दूसरी नई रेल सुरंग को अंतिम रूप दिया जा रहा है | कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. इस सुरंग से होकर ट्रेन परिचालन आरंभ कराने के लिए रतनपुर इंड  की ओर से रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन कार्य को भी अंजाम दिया जा रहा है. मुंगेर जिलावासियों एक खुशखबरी भी है कि इस नई रेल सुरंग से पहली बार राजधानी तेजस एक्सप्रेस भी चलेगी |

वही पूर्व मालदा डिविजन में जमालपुर और रतनपुर के बीच बनी दूसरी नई रेल सुरंग से ट्रेनों का परिचालन आरंभ कराना सर्वोच्च प्राथमिकता में शुमार है, जिसे लेकर नई सुरंग में रेल पटरी बिछाने का कार्य संपन्न कर लिया गया है. बता दे रेलवे बोर्ड ने साल २००८ में रेल सुरंग बनाने की अनुमति दी थी.लेकिन विभिन्न एजेंसियों से NOC हासिल करने में विलंब हुआ था. 22 अक्टूबर 2019 को यहां दूसरी सुरंग के लिए खुदाई का काम शुरू किया गया था |

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

वही पूर्व मालदा डिविजन में जमालपुर और रतनपुर के बीच बनी दूसरी नई रेल सुरंग से ट्रेनों का परिचालन आरंभ कराना सर्वोच्च प्राथमिकता में शुमार है, जिसे लेकर नई सुरंग में रेल पटरी बिछाने का कार्य संपन्न कर लिया गया है. बता दे रेलवे बोर्ड ने साल २००८ में रेल सुरंग बनाने की अनुमति दी थी.लेकिन विभिन्न एजेंसियों से NOC हासिल करने में विलंब हुआ था. 22 अक्टूबर 2019 को यहां दूसरी सुरंग के लिए खुदाई का काम शुरू किया गया था |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...