बिहार के लोगों के लिए रेलवे ने खुशखबरी दी है | जी हाँ दोस्तों रेलवे ने हाल ही में एलान कर दिया है की बिहार के इन 18 भीड़वाली ट्रेनो में बढ़ गया जनरल बोगी इसका फायदा इसी महीने के 20 दिसंबर से यात्रियों को मिलना शुरू हो जाएगा। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा यह बेहतरीन फैसला लिया गया है, जिससे आम रेल यात्रियों को बड़ा फायदा मिलने वाला है। क्योंकि पहले बोगी कम रहती थी | और लोग अधिक हो जाते थे तो इसके वजह से लोग को बठने में दिक्कत की सामना करनी पड़ती थी लेकिन अब इसका उपाय भारतीय रेलवे ने निकाल लिया है | और 18 ट्रेनों का जेनरल बोगी बाधा दिया गया है |

बिहार में चलने वाली ट्रेनों का बढेगा बोगी

  • ट्रेन नंबर 13401 एवं 13402 भागलपुर से दानापुर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस जिसमें 15 आरक्षित कोच शामिल हैं इनमें से पांच कोच d11 से d15 तक अब अनारक्षित कोच में शामिल हो जाएंगे।
  • ट्रेन नंबर13419 तथा 13420 भागलपुर मुजफ्फरपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस इसमें अब d7 से d11 तक के कोच अब अनारक्षित श्रेणी या जनरल बोगी में शामिल हो जाएगा। 
  • ट्रेन नंबर 15283/84 मनिहारी-जननगर-मनिहारी जानकी एक्सप्रेस में डी/03 से डी/06 तक अनारक्षित श्रेणी के होंगे।
  • ट्रेन नंबर 5713/14 कटिहार-पटना-कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस में डी/07 से डी/12 तक अनारक्षित श्रेणी के होंगे। 
  • ट्रेन नंबर  14223/24 राजगीर-वाराणसी-राजगीर बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस में डी/04 से डी/07 तक अनारक्षित श्रेणी के होंगे। 
  • ट्रेन नंबर 18631/32 रांची-चोपन-रांची एक्सप्रेस में डी/06 से डी/10 तक अनारक्षित श्रेणी के होंगे।
  • ट्रेन नंबर 18635/36 रांची-सासाराम-रांची एक्सप्रेस में डी/06 से डी/10 तक अनारक्षित श्रेणी के होंगे।
  • ट्रेन नंबर 18639/40 आरा-रांची-आरा एक्सप्रेस में डी/02 से डी/05 तक अनारक्षित श्रेणी के होंगे। 
  • ट्रेन नंबर 18625/26 पूर्णिया कोर्ट-हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस में डी/06 से डी/11 तक अनारक्षित श्रेणी के होंगे।

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...