aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb253 11

बिहार की राजधानी पटना के लोगों के लिए एक खुशी भरी खबर सामने आई है. बता दें कि आने वाले समय में पटना की स्वास्थ्य व्यवस्था और भी बड़ी और अच्छी हो इसके लिए राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है. इसी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है की  पटना के आईजीएमएस अस्पताल में जल्द ही एक आधुनिक अस्पताल का निर्माण होने वाला है |

Also read: Patna Metro News : राजधानी पटना वाला मेट्रो को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिये कब से ट्रैक पर दौड़ेगी पहली मेट्रो ट्रेन

बता दें कि इस नए अस्पताल में कई सारी सुविधाएं होंगी जिनमें आकर्षण का केंद्र 120 बेड की सुविधाओं से लैस अस्पताल होगा. मिली जानकारी के अनुसार, बिल्डिंग निर्माण का कार्य एजेंसी को सौंपा जा चुका है और जल्द ही बिल्डिंग के निर्माण का कार्य भी शुरू होने की संभावना जताई जा रही है |

जानिए क्या क्या होगा खास  बता दें कि वर्तमान में आईजीएमएस में करीब 1100 बेड उपलब्ध है. इसके साथ ही आईजीएमएस में ही 500 बडों वाले अस्पताल का निर्माण भी किया जा रहा है. साथ ही आईजीएमएस में 200 बेड वाले एक नेत्र हॉस्पिटल का भी निर्माण राज्य सरकार के द्वारा किया जा रहा है |

जानकारी के अनुसार, इस आधुनिक अस्पताल के निर्माण हो जाने के बाद आईजीएमएस में बडों लगभग 3 गुना तक बढ़ जाएगी. यह इस कारण क्योंकि 1200 बेड वाले इस नए अस्पताल के निर्माण के बाद आईजीएमएस में बेड की कुल संख्या 3000 तक हो जाएगी |

इस नए आधुनिक अस्पताल के भवन निर्माण के लिए बिहार सरकार के द्वारा 513 करोड़ 21 लाख रुपये की राशि की मंजूरी 29 जनवरी 2021 को दे दी गई है. बताया जा रहा है कि प्रदेश में कोरोना की स्थिति सामान्य होने के बाद जल्द ही इस नए अस्पताल के निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।

नए अस्पताल में 120 बेड को आईसीयू के लिए और 80 बेड को इमरजेंसी के लिए रखा जाएगा आईजीएमएस कि इसने आधुनिक अस्पताल में ऑपरेशन थियेटर्स की संख्या आरंभ में 24 होगी जिसको कि आगे और भी बढ़ाया जाएगा नए अस्पताल का भवन करीब 7,96,536 वर्ग फुट में होगा. और इस नए अस्पताल के बन जाने के बाद बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था और भी बेहतर और आधुनिक हो जाएगी |

100 बेड का चार मंजिला हाॅस्टल सुविधाओं से लैस :

चार मंजिले इंटर्न गर्ल्स हॉस्टल के हर फ्लोर पर 25 इंटर्न रह सकती हैं। हर रूम में एक बेड, एक अलमीरा, एक टेबल और एक कुर्सी है। हर फ्लोर पर 12 वॉशरूम हैं। लिफ्ट की भी सुविधा है। नीचे पार्किंग की व्यवस्था है। एक साथ 50 इंटर्न के बैठकर भोजन करने के लिए डाइनिंग हॉल भी है। पूरे हॉस्टल को फायर फाइटिंग जोन बनाया गया है। इंडोर गेम की भी व्यवस्था की गई है। परिजनों से मुलाकात के लिए अलग रूम है। कैंपस में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...