aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251 17

बिहार में अभी सर्दी अपना रूप दिखा रहा है | जी हाँ दोस्तों सुबह के पूरा कोहरा हलकी-हलकी चल रही हवा रात में अभी ऐसा ही मौसम के चलते ट्रेनों के समय में भी लेट-लतीफी शुरू हो चुकी है. इसके अलावा कई स्थानों पर रेल खंड के निर्माण के कारण ट्रेनों का कैंसल होना भी जारी है | बता दे की बिहार के अलग-अलग जगह जैसे छपरा, सीवान से चलने वाली और राजधानी के साथ कई अन्य शहरों तक पहुंचाने वाली ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. इसलिए अगर आप रेल यात्रा करने का प्लान कर रहे हैं तो पहले ये जानकारी जरूर ध्यान में रखें. कई ट्रेनों के रास्ते भी बदल दिए गए हैं. इससे भी लोगों को परेशानी हो रही है |

Also read: किशनगंज, जमुई, भागलपुर, बांका, समस्तीपुर, मधुबनी समेत इन 29 जगहों पर होने वाली है भारी बारिश, जाने मौसम विभाग का Update

कई ट्रेन का बदल गया रूट :-

पूर्वोत्‍तर रेलवे के प्रवक्‍ता की ओर से मीडिया को दी गई जानकारी के मुताबिक, ब‍िहार, अमृतसर, द‍िल्‍ली, गुजरात, उत्‍तर प्रदेश, पश्‍च‍िम बंगाल राज्‍यों के बीच चलने वाली ट्रेनों की आवाजाही प्रभाव‍ित रहेगी. कई ट्रेनों को पूर्ण रूप से न‍िरस्‍त कर दिया गया है. इसके अलावा कई ट्रेनों के रास्तों में बदलाव हुआ है | ब‍िहार से चलने वाली, यूपी से होकर गुजरने वाली और पंजाब-गुजरात तक और द‍िल्‍ली तक जानी वाली ट्रेनों का रूट इनमें शामिल है. जिनका रास्ता बदल दिया जाएगा |

इन ट्रेन का बदला है रूट :-

  • ट्रेन नंबर 04651 जयनगर-अमृतसर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस – 17,19 और 24 दिसंबर को छपरा-भटनी और मऊ के रास्‍ते चलेगी।
  • ट्रेन नंबर 04652 अमृतसर-जयनगर-एक्‍सप्रेस – 17,19,22 और 24 दिसंबर को मऊ-भटनी-छपरा के रास्‍ते चलेगी।
  • ट्रेन नंबर 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्‍सप्रेस – 18 एवं 25 दिसंबर को छपरा-भटनी के रास्‍ते चलेगी।
  • ट्रेन नंबर 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्‍सप्रेस – 22 दिसंबर को यात्रा मऊ-भटनी-छपरा के रास्‍ते चलेगी।

ये है कैंसिल हुए ट्रेनों की लिस्ट…

  • ट्रेन नंबर 18201 दुर्ग-नूतनवा एक्‍सप्रेस – 15,17 और 22 दिसंबर को कैंसिल रहेगी ।
  • ट्रेन संख्या 18202 नूतनवा-दुर्ग एक्‍सप्रेस – 17,19 और 24 दिसंबर को कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 12549 दुर्ग-जम्‍मूतवी-एक्‍सप्रेस – 14 एवं 21 दिसंबर को कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 12550 जम्‍मूतवी-दुर्ग एक्‍सप्रेस – 16 और 23 दिसंबर को कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 22867 दुर्ग-हज़रत निज़ामुद्दीन एक्‍सप्रेस – 17 दिसंबर को कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 22868 हज़रत निजामुद्दीन-दुर्ग एक्‍सप्रेस – 18 दिसंबर को कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 15115 छपरा-दिल्‍ली एक्‍सप्रेस – 18 दिसंबर को कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 15116 दिल्‍ली-छपरा एक्‍सप्रेस – 19 दिसंबर को कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 05135 छपरा स्‍पेशल और ट्रेन नंबर 05146 सीवान-छपरा अनारक्षित एक्‍सप्रेस स्‍पेशल – 25 दिसंबर को कैंसिल रहेगी।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...