aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251 6

पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने विराट कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से हटाए जाने को गलत बताया। उन्होंने कहा वह जितने बड़े खिलाड़ी हैं और जिस तरह से वनडे में कप्तानी की उनका सम्मान होना चाहिए था। बुधवार 8 दिसंबर को बीसीसीआइ ने विराट को वनडे की कप्तानी से हटाते हुए रोहित शर्मा को टीम की कमान देने का फैसला लिया।

पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर ने कहा कि , जब मैंने राहुल को कोच के रूप में भारतीय टीम में देखा तो मुझे पहलेसे ही एहसास हो गया था कि दोनों  के बीच कप्तान और कोच का सेटअप नहीं हो पाएगा और आखिरकार ऐसा ही नहीं. अब रोहित छोटे फॉर्मेट में कप्तानी करेंगे. दानिश कनेरिया ने अपने वीडियो में ये भी कहा कि आने वाले समय में मुझे लगता है कि कोहली से टेस्ट की भी कप्तानी  जाएगी. कनेरिया ने सीधे तौर पर कहा है कि कोहली ने काफी रन बनाए हैं |

आगे उन्होंने कहा, “यह बात सही है कि विराट कोहली ने आप को चैपियंस ट्राफी या और आइसीसी इवेंट में वह आपको ट्राफी नहीं दिला पाए। लेकिन इसके अलावा जो उनका प्रदर्शन रहा वह बहुत ही शानदार है। एक कप्तान के तौर पर जिस खिलाड़ी ने आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व किया। उनका योगदान बहुत ही कमाल का रहा है। यहां तक ही बच्चा बच्चा उनका नाम लेता है। आज की तारीख में विराट और बाबर आजम दोनों ही सुपर स्टार हैं।

हालांकि कनेरिया ने कहा कि रोहित यकीनन एक अच्छे कप्तान साबित हो सकते हैं. उसने मुंबई इंडियंस के लिए कप्तानी करके खुद को साबित किया है. कनेरिया ने कहा कि कोहली का आईसीसी ट्रॉफी अपने कप्तानी में न जीतना और आईपीएल में आरसीबी को खिताब न दिला पाना, एक बड़ा कारण रहा कि उन्हें छोटे फॉर्मेट की कप्तानी से हाथ धोना प़ड़ा |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...