अभी भोजपुरी में एक गाना बहुत सुपरहिट तरीके से वायरल हो रहा है | कुछ यु कहे तो इन्टरनेट पर तहलका मचाये हुए है | यह गाना भोजपुरी गायिका शिल्पी राज ने गाई है बता दे की उस गाने का बोल है. रील बनी मंदिर के गेट पर जीजा, ले चली घुमाए बुलेट पर जीजा. ठीक इस गाने की तरह एक जीजा अपनी साली के साथ फरार हो गया. वह अपनी गर्भवती पत्नी को छोड़कर साली के साथ फरार हो गया है |

इस घटना के बाद से कई तरह की बाते सामने आ रही है. इसको लेकर लड़की की मां ने कहा है कि छोटी बेटी को शादी की नीयत से अगवा करने का आरोप लगाया है. पत्नी की मां ने यह आशंका जताई है कि पत्नी को छोड़कर कही छोटी बेटी से वह शादी रचा सकता है. इस पूरे मामले में महिला ने अपने दामाद नवीन के साथ उसके पिता हिलीस राय के अलावा चितरंजन राय एवं रागिनी देवी नामक महिला के ऊपर आरोप लगाया है |

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

पुलिस के अनुसार, महिला का कहना है कि करीब डेढ़ वर्ष पूर्व बड़ी पुत्री की शादी नवीन के साथ हुई. वह गर्भवती है जिसके कारण मायके में ही रह रही है. मायके में रहने के कारण दामाद का भी आना-जाना लगातार बना रहता था. 19 नवंबर को उसका दामाद फिर ससुराल पहुंचा. 21 नवंबर को घर के सदस्य खेत में काम करने गए. घर में बड़ी पुत्री, दामाद एवं मंझली पुत्री थी. शाम को खेत से घर लौटने पर जीजा-साली दोनों दिखाई नहीं पड़े.

बता दें कि नवीन ने अपनी पत्नी से कहा कि वह साली को बाजार घुमाकर और कपड़े वगैरह खरीदारी कर ले आते हैं. यहीं बात कहकर दोनों चले गए. घर के लोग जब खेत से घर लौटे तो उन दोनों के बारे में पुछा गया. खासकर दामाद के बारे में पुछा गया. लेकिन वह घर में नहीं था. इंतजार करते करते शाम से रात हो गई लेकिन वह नहीं आया. नवीन की पत्नी ने नवीन के फोन पर फोन लगाया तो वह बंद बता रहा है. इधर सास ने नवीन के पिता को फोन लगाया तो उन्होने फोन ही नहीं उठाया. उसके बाद यह पूरा मामला थाने में चला गया. अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...