aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb254

यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा से ज्यादा इंटरव्यू राउंड (IAS Interview) का डर होता है. आईएएस इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवालों (IAS Interview Questions) को लेकर उम्मीदवारों मैं चिंता का माहौल देखा जा सकता है. अक्सर आईएएस इंटरव्यू में आईक्यू टेस्ट (IQ Test) करने के लिए सवालों को घुमा कर पूछा जाता है.

यूपीएससी समेत सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में जनरल नॉलेज विषय से प्रश्न (GK Questions) जरूर पूछे जाते हैं. इसकी तैयारी को लेकर उम्मीदवार ज्यादातर अर्थव्यवस्था, सामाजिक व्यवस्था, राजनीति शास्त्र, इतिहास और विज्ञान जैसे विषय ज्यादा पढ़ते हैं. हांलाकि, आईएएस इंटरव्यू (IAS Interview Questions) में हमारे आसपास की चीजों या घटनाओं से जुड़े प्रश्न ज्यादा पूछे जाते हैं. यहां हम कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताएंगे जो अक्सर आईएएस इंटरव्यू में आते हैं.

सवालः अगर एक दीवार को बनाने में आठ पुरूष दो दिन का समय लेते हैं तो उसी दीवार को बनाने में चार लोगों को कितना समय लगेगा?
जवाबः कोई समय नहीं लगेगा क्योंकि वो दीवार पहले ही तैयार हो चुकी है.

सवालः चाय पीने के बाद पानी क्यों नहीं पीना चाहिए?
जवाबः चाय पीने के बाद पानी पीने से पाचन तंत्र गड़बड़ा सकता है, इसके अलावा दांतों में पायरिया होने की भी संभावना होती है |

सवालः वो कौन सा जीव है जो नर होने के बावजूद बच्चे पैदा कर सकता है?
जवाबः समुद्री घोड़ा एक ऐसा जीव है जो नर होने के बावजूद बच्चे पैदा कर सकता है

सवाल- . सूर्य की किरण में कितने रंग होते हैं?
जवाब- रंग. (बैंगनी, जामुनी, नीला, हरा, पीला, नारंगी और लाल)

सवाल- . अगर एक लड़का एक लड़की को प्रपोज करता है तो प्रपोज करना क्या अपराध की श्रेणी में आएगा?
जवाब- नही सर. आईपीसी के किसी भी सेक्‍शन में प्रपोज करने को अपराध की श्रेणी में नहीं रखा गया है.

सवाल- . वकील काले रंग का कोट ही क्यों पहनते है?
जवाब- काला कोट अनुशासन और आत्मविश्वास दर्शाता है.

सवाल- . अगर कोई लड़का आपके साथ ऑफिस में सेल्फी लेना चाहे तो आप क्या करोगी?
जवाब- महिला उम्मीदवार ने कहा कि उन्हें यह ट्रेनिंग में बताया जाएगा की विभिन्न परिस्थितियों में कैसे बर्ताव करना है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...