Site icon First Bharatiya

एक IAS ऑफिसर जिसने जनता की खूब सेवा की, ट्रांसफर होने पर लोगों ने कि हंगामा जाने फिर क्या हुआ

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251 1

केरला के “पथानामथिट्टा” जिले ने पिछले दो साल में एक के बाद एक मुश्किल हालात झेले हैं। आपको बता बताने जा रहे हैं केरल के एक आईएएस ऑफिसर पीहू के बारे में जिन्होंने जनता की तन मन और धन से खूब सेवा की और उनका ट्रांसफर दूसरे जगह कर दिया गया और उसके बाद लोगों ने ट्रांसफर रुकवाने की प्रयास की ओर सरकार से अपील की |

Also read: घर की आर्थिक स्थिति नहीं थी ठीक! सब्जी बेचकर मां-बाप ने अपने बेटे को बनाया IPS अधिकारी

और इन दिनों करोना के लेकर पीहू बहुत सुर्खियों में है क्योंकि वह लोगों को बहुत मदद करते हैं और लोग भी उनसे बहुत प्यार करते हैं और वह सिर्फ केरल के लोगों के लिए ही नहीं पूरे देश के दिलों के सुपरस्टार बन गए हैं |आईएएस पी.बी. नूह (IAS P.B. Nooh) एर्नाकुलम जिले के मुवातुपुझा के मूल निवासी हैं, जो कि केरल (Kerala) राज्य में हैंं।  पीहू बहुत ही गरीब परिवार के हैं और उनके पिता के पास एक राशन का दुकान है उसी से वह अपना भरण-पोषण करते हैं |

Also read: पापा, IAS बन गया हूं…चिलचिलाती धुप में मजदूरी कर रहे थे पिता, आया बेटा का फ़ोन ख़ुशी के मारे खेत में ही निकले ख़ुशी के आंसू….पढ़िए कहानी

कि पीहू ने जैसा कि बताया कि वह हमारे पिता कभी हां में पढ़ने में पीछे नहीं हटे और जान जी लगाकर पढ़ाया और हमने भी उनके सपनों पर खरा उतरा और आईएएस ऑफिसर बन अपने पिता के सपनों को साकार किया | आईएएस पी.बी. नूह (IAS P.B. Nooh) अपने भाई बहनों में सातवें स्थान पर थे और इनके पिताजी किराने की एक छोटी-सी दुकान चलाया करते थे। माँ एक हाउसवाइफ थी। 

पीहू की परिवार की आर्थिक स्थिति उतनी अच्छी नहीं थी पीहू 10 भाई बहन है और उन्होंने सब भाई बहन सरकारी स्कूल में शिक्षा ग्रहण की और उसके बाद फिर बताते हैं कि हमारा भी सपना था | सब बच्चों की तरह कि हम डॉक्टर बने लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण हम अपने सपनों को साकार नहीं कर पाए.

फिर हाई स्कूल के एग्जाम देने के बाद कॉलेज में एडमिशन करवाया उसके बाद ग्रेजुएशन की ग्रेजुएशन करने के बाद यूपीएससी की परीक्षा दी फिर पहले प्रयास में पास होने के बाद बेंगलुरु एग्रीकल्चर में एडमिशन ली और उसके बाद पहले ही प्रयास में आईएएस अफसर बने |

Exit mobile version