Site icon First Bharatiya

बिहार जाने वालों के लिए अच्छी खबर, 3 दिन हर रोज चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, जानिए कहां-कहां से मिलेंगी?

AddText 04 21 04.38.23

उत्तर रेलवे की ओर से बिहार के लिए समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने की घोषणा की गई है. 21, 22 और 23 अप्रैल को कई समर स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की गई है. यह ट्रेनें दिल्ली, नई दिल्ली और आनंद विहार रेल टर्मिनल से संचालित होंगी जोकि दरभंगा, गया और सीतामढी आदि के लिए चलेंगी.

Also read: Bihar Weather: बिहार के इन 19 जिलों के बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने जारी किया तेज आंधी और भारी बारिश का अलर्ट

नई दिल्ली. कोरोना (Corona) संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते देश के कई राज्यों में लॉकडाउन लगा दिया गया है. दिल्ली में भी 26 अप्रैल तक लॉकडाउन (Lockdown) लागू है.

Also read: किउल-दरभंगा-मधुबनी से होकर सियालदह और जयनगर के बीच चलने जा रही है समर स्पेशल ट्रेन, मिलेंगे कन्फर्म टिकट खाली है सीट!

ऐसे में प्रवासी मजदूर और श्रमिक पलायन करने लगे हैं. इसको लेकर रेलवे बिहार के लिए लगातार स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत कर रही है.

Also read: Bhagalpur Train News : भागलपुर से दिल्ली के लिए चालु किया गया स्पेशल ट्रेन, जान लीजिये समय-सारणी

उत्तर रेलवे की ओर से बिहार के लिए समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने की घोषणा की गई है. 21, 22 और 23 अप्रैल को कई समर स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की गई है. यह ट्रेनें दिल्ली, नई दिल्ली और आनंद विहार रेल टर्मिनल से संचालित होंगी जोकि दरभंगा, गया और सीतामढी आदि के लिए चलेंगी.

Also read: Railway News : ज्योतिर्लिंग का दर्शन करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी 1 जून को चलेगी भारत गौरव स्पेशल ट्रेन, इन 7 ज्योतिर्लिंगों का कराएगी दर्शन

यह सभी ट्रेनें पूर्ण रूप से आरक्षित होंगी. यात्री इन ट्रेनों में तुरंत आरक्षण कर अपनी टिकट रिजर्व करा सकते हैं. बिना रिजर्वेशन के यात्रियों को ट्रेन में सफर करने की अनुमति नहीं दी गई है. साथ ही रेल यात्रियों को कोविड-19 के लिए जारी दिशा-निर्देशों को का सख्ती से अनुपालन करना भी अनिवार्य होगा.

04486 आनंद विहार टर्मिनल- सीतामढ़ी समर स्पेशल ट्रेन 22 अप्रैल को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 11.00 बजे प्रस्थान कर 24 अप्रैल को तड़के 02.10 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी.

मार्ग में यह ट्रेन पिलखुवा, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहान पुर, हरदोई, आलम नगर, लखनऊ, बाराबंकी जं., रुदौली, फैजाबाद जं., अयोध्या, गोशैनगंज, अकबरपुर, शाहगंज जं., जौनपुर जं., वाराणसी जं., वाराणसी सिटी, ओंरिहार जं., गाजीपुर सिटी, युसुफपुर, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा, दिघवाड़ा, हाजीपुर जं. एवं मुजफ्फरपुर जं. स्टेशनों पर ठहरेगी.

Exit mobile version