AddText 04 21 04.38.23

उत्तर रेलवे की ओर से बिहार के लिए समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने की घोषणा की गई है. 21, 22 और 23 अप्रैल को कई समर स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की गई है. यह ट्रेनें दिल्ली, नई दिल्ली और आनंद विहार रेल टर्मिनल से संचालित होंगी जोकि दरभंगा, गया और सीतामढी आदि के लिए चलेंगी.

Also read: भीषण गर्मी में आराम से जाना चाहते है दिल्ली तो आपके लिए ये ट्रेन रहेगा बेहतरीन जान लीजिये टाइम टेबल…

नई दिल्ली. कोरोना (Corona) संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते देश के कई राज्यों में लॉकडाउन लगा दिया गया है. दिल्ली में भी 26 अप्रैल तक लॉकडाउन (Lockdown) लागू है.

Also read: Mausam Update : होने वाली है भारी बारिश आएगी आंधी तूफ़ान गिरेगी ओलावृष्टि जान लीजिये तजा अपडेट

ऐसे में प्रवासी मजदूर और श्रमिक पलायन करने लगे हैं. इसको लेकर रेलवे बिहार के लिए लगातार स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत कर रही है.

Also read: भागलपुर से सप्ताह में 6 दिन खुलेगी वन्दे भारत एक्सप्रेस जारी हुआ Time Table मिलेगी ये साड़ी सुविधाएं 130 किलोमीटर प्रति घंटा की होगी स्पीड!

उत्तर रेलवे की ओर से बिहार के लिए समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने की घोषणा की गई है. 21, 22 और 23 अप्रैल को कई समर स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की गई है. यह ट्रेनें दिल्ली, नई दिल्ली और आनंद विहार रेल टर्मिनल से संचालित होंगी जोकि दरभंगा, गया और सीतामढी आदि के लिए चलेंगी.

Also read: बिहार में बनने जा रहा है 4 हजार करोड़ की लागत से शानदार एक्सप्रेसवे अब इतने घंटे में जा सकेंगे दिल्ली, जानिये…

यह सभी ट्रेनें पूर्ण रूप से आरक्षित होंगी. यात्री इन ट्रेनों में तुरंत आरक्षण कर अपनी टिकट रिजर्व करा सकते हैं. बिना रिजर्वेशन के यात्रियों को ट्रेन में सफर करने की अनुमति नहीं दी गई है. साथ ही रेल यात्रियों को कोविड-19 के लिए जारी दिशा-निर्देशों को का सख्ती से अनुपालन करना भी अनिवार्य होगा.

04486 आनंद विहार टर्मिनल- सीतामढ़ी समर स्पेशल ट्रेन 22 अप्रैल को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 11.00 बजे प्रस्थान कर 24 अप्रैल को तड़के 02.10 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी.

मार्ग में यह ट्रेन पिलखुवा, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहान पुर, हरदोई, आलम नगर, लखनऊ, बाराबंकी जं., रुदौली, फैजाबाद जं., अयोध्या, गोशैनगंज, अकबरपुर, शाहगंज जं., जौनपुर जं., वाराणसी जं., वाराणसी सिटी, ओंरिहार जं., गाजीपुर सिटी, युसुफपुर, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा, दिघवाड़ा, हाजीपुर जं. एवं मुजफ्फरपुर जं. स्टेशनों पर ठहरेगी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...