बिहारवासी को बड़ी सौगात बहुत जल्द बिहार के राजधानी पटना में भी खुलने वाला है होटल ताज वैसे यो राजधानी पटना में बहुत सारे होटल देखने को मिल जायेंगे जिसमे मौर्या होटल समेत अन्य के नाम शामिल है वहीं बात जब हम महानगरो के होटल की करे तो उस सूची में वैसे तो बहुत से नाम है लेकिन ताज होटल का नाम उन सबमे ज़रूर शुमार मिलेगा. आलम कुछ यूँ है कि इस होटल की अलग अलग शाखाएं विभिन्न शहरों में मौजूद है. वहीं अब जल्दी राजधानी पटना में भी यह शानदार होटल ताज खुलने वाला है. इसका निर्माण तेजी से पूरा किया जा रहा है, 

जानकारी के अनुसार इस होटल का निर्माण बहुत ही तेजी से किया जा रहा है, खबरों के अनुसार कंपनी आईएचसीएल यानी की ताज होटल ने अंबुजा के साथ इस ताज होटल को पटना में खोलने को लेकर करार किया है। इस होटल का निर्माण बहुत ही तेजी से किया जा रहा है। वही इस होटल का निर्माण राजधानी पटना के बुध मार्ग लोदीपुर में इसका निर्माण तेजी से किया जा रहा है। बता दे की यह होटल राजधानी पटना का पहला ब्रांडेड लग्जरी होटल होगा जहाँ पर कई अंतरास्ट्रीय सुविधएं दी जाएगी और इसे दिसंबर 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा। वही इस होटल में करीब करीब 126 रूम होंगे इसके साथ-साथ स्विमिंग पूल सहित कई अन्य सुविधाएं दी जाएगी।

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

इस होटल का निर्माण बहुत ही तेजी से किया जा रहा है। वही इस होटल का निर्माण राजधानी पटना के बुध मार्ग लोदीपुर में इसका निर्माण तेजी से किया जा रहा है। आपको बता दूं कि यह होटल राजधानी पटना का पहला ब्रांडेड लग्जरी होटल होगा जहाँ पर कई अंतरास्ट्रीय सुविधएं दी जाएगी और इसे दिसंबर 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा। बताया जा रहा है की इस होटल के अन्दर में करीब 126 रूम होंगे !

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...