aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 14

बिहार सहित पुरे देश में बेरोजगारी एक प्रमुख मुद्दा है वही इसी बीच अब बिहार में राज्य सरकार बम्पर बहाली लेकर आई हैं। जिसके बाद बिहार में बेरोजगारी की समस्या थोड़ी बहुत कम जरूर होगी। बिहार में शिक्षक बहाली के मुद्दे पर लगातार सवालों में घिरा रहा बिहार शिक्षा विभाग के मंत्री मंत्री विजय कुमार चौधरी ने स्थिति स्पष्ट कर दी है. गुरुवार को विधानसभा में अनुपूरक व्यय विवरणी पर हुई बहस का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव की प्रक्रिया समाप्त होते ही करीब सवा लाख शिक्षकों की बिहार में बहाली की जायेगी |

बिहार के शिक्षा मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी जी ने आगे बताया कि बिहार में अभी चल रहे पंचायत चुनाव के कारण अभी यह प्रक्रिया बाधित है. स्थिति यह है कि कुछ पंचायतों में शिक्षकों का नियोजन हो चुका है तो कहीं जांच की प्रक्रिया चल रही है, और कुछ में आवेदन की ही प्रक्रिया चल रही है. ऐसे में अगर किसी पंचायत के शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दे दिया जाए तो फिर वरीयता का मामला आएगा. इसलिए अभ्यर्थी किसी के बहकावे या उकसावे में नहीं आएं. नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होते ही सवा लाख शिक्षकों को एक साथ नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा |

उन्होंने आगे बताया की अभी जिन जिन पदों पर बहाली होनी है उनमे से फिजिकल एजुकेशन इंस्ट्रक्टर के 8300 पदों की भर्ती की जाएगी। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा है की राज्य भर के प्राथमिक और माध्यमिक सरकारी स्कूलों के लिए 1.25 लाख शिक्षकों की भर्ती के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी करेगी। बता दे की इसके पूर्व बिहार में लगभग 40,000 शिक्षकों को विभाग द्वारा पहले ही नियुक्त किया जा चुका है। जानकारी के अनुसार, चालू वित्त वर्ष के लिए शिक्षा विभाग को 7,744 करोड़ रुपये अनुदान की मांग पर चर्चा का समापन करते हुए कहा कि अब प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी नहीं होगी।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...