aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 1

पहले टेस्ट में आराम के बाद कप्तान कोहली का दूसरा टेस्ट में डेब्यू काफी हद तक सही नहीं रहा बिना खाता खोले ही हो गए आउट ! मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में वे विवादित रूप से आउट दिए गए. विराट कोहली चार गेंद खेलकर बिना खाता खोले आउट हो गए. उन्हें एजाज पटेल (Azaz Patel) की गेंद पर एलबीडब्ल्यू करार दिया गया. लेकिन जितनी आसानी से मैदानी अंपायर ने आउट दिया उतना रिव्यू के दौरान था नहीं. लग रहा था कि गेंद पहले बल्ले के लगी और फिर पैड से टकराई.

मगर तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर के फैसले को सही ठहराया. हालांकि इस दौरान एक गफलत भी उन्होंने कर दी. विराट कोहली और भारतीय खेमा रिव्यू देखने के बाद हैरान दिखा लेकिन ज्यादा कुछ कर नहीं सका. वहीं सोशल मीडिया पर थर्ड अंपायर निशाने पर आ गया |

कोहली के साथ हुआ नाइंसाफी :

इस मैच में भारतीय ओपनरों ने टीम इंडिया को एक शानदार शुरुआत दी. 80 रन के स्कोर तक भारतीय टीम को कोई झटका नहीं लगा. लेकिन इसके बाद कीवी स्पिनर एजाज पटेल ने आकर तूफान सा मचा दिया. पटेल ने पहले शुभमन गिल को 44 रन पर आउट किया. इसके बाद इस स्पिनर ने चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली को 0 पर पवेलियन वापस भेजा. लेकिन कोहली को जिस तरह से थर्ड अंपायर ने आउट दिया है उसपर अब बवाल मच गया है. बता दें कि एजाज पटेल की एक सीधी गेंद कोहली के पैड पर टकराई. जिसके बाद कीवी टीम ने अपील की और मैदानी अंपायर ने उंगली उठा थी. |

विराट ने इसके बाद तुरंत रिव्यू लेने का फैसला किया. रिव्यू में देखा गया कि पैड पर लगने से पहले गेंद बल्ले के किनारे से लगी थी. अंपायर ने इस रीप्ले को लंबे समय तक देखा जहां साफ ये देखा जा सकता था कि पैड को लगने से पहले गेंद बल्ले को लगी है | इस बात को लेकर पुरे सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...