aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 29

बिहार : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा तीन दिसंबर यानी शु्क्रवार को राजधानी के ज्ञान भवन में मेधा दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मैट्रिक के दस एवं इंटर के प्रत्येक संकाय के पांच टापरों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया जायेग |बता दे की इस वर्ष 2020 एवं 2021 दोनों वर्षों के मैट्रिक एवं इंटर के टापरों को पुरस्कृत किया जाएगा। मैट्रिक एवं इंटर के प्रत्येक संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को एक लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।

वहीं, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वालों को क्रमश: 75 हजार और 50 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे। उन्हें एक लैपटाप, ई-बुक रीडर, प्रशस्ति-पत्र एवं मेडल प्रदान किए जाएंगे। इंटर में चौथा एवं पांचवां स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 15 हजार रुपये , प्रशस्ति-पत्र, मेडल एवं लैपटाप दिए जाएंगे। मैट्रिक में चौथे से लेकर दसवें स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 10 हजार रुपये, प्रशस्ति-पत्र, मेडल एवं लैपटाप प्रदान किया जाएगा।

शिक्षा मंत्री के मौजूदगी में होगी कार्यक्रम :

  • राजधानी पटना के ज्ञान भवन में होगा सम्मान समारोह
  • विद्यार्थियों को पुरस्कार के रूप में राशि और प्रशस्ति-पत्र, मेडल एवं लैपटाप दिए जाएंगे
  • 2020 एवं 2021 दोनों वर्षों के मैट्रिक एवं इंटर के टापर होंगे पुरस्कृत
  • 1 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को
  • 75 हजार और 50 हजार रुपये दिए जाएंगे क्रमश: द्वितीय और तृतीय स्थान वालों को

जानकारी के अनुसार इंटर और मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर योगदान देने वाले जिलाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा। समारोह में अररिया, बांका, पूर्वी चंपारण, खगडिय़ा, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पटना, पूर्णिया, समस्तीपुर एवं पश्चिमी चंपारण के जिलाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी सम्मानित होंगे।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...