aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 15 7

देश में महंगाई के मार से सभी लोग परेशान है | ऐसे में तेल कम्पनियों ने हाल जी में अपना नई दर जारी कर दिया है | बता दे की सरकारी तेल कंपनियों ने रविवार के लिए पेट्रोल-डीजल के नए कीमत जारी कर दिए हैं। जिसके बाद बिहार में एक बार फिर से दामों में उछाल देखने को मिला है। आपको जानकारी के लिए बता दूं कि बिहार में पेट्रोल का रेट ₹108 प्रति लीटर और डीजल का रेट 93.4 रुपए प्रति लीटर है वही आज पेट्रोल का दाम 0.13 पैसा और डीजल का दाम 0.1 तो पैसा बढे हैं।जिसको लेकर लोग बहुत परेशान है |

Also read: Dolly Chaiwala Viral Video : दुसरे को एक टपरी में चाय पिलाने वाला खुद बुर्ज खलीफा में पीते दिखा कॉफी, लोग बोल रहे डॉली भाई का जलवा है

शहर का नाम डीजल पेट्रोल

Also read: बिहार के इन क्षेत्रों में तेज बारिश की संभावना कई इलाके में वज्रपात के साथ भयंकर आंधी तूफ़ान, जानिये अपने क्षेत्र का हाल?

  • दिल्ली में पेट्रोल 104.01 रुपए और डीजल 86.71 रुपए प्रति लीटर
  • मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपए और डीजल 94.14 रुपए प्रति लीटर
  • कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपए और डीजल 89.79 रुपए पति लीटर
  • चेन्‍नई में पेट्रोल 101.40 रुपए और डीजल 91.42 रुपए पति लीटर
  • भोपाल में पेट्रोल 107.23 रुपए और डीजल 90.87 रुपए प्रति लीटर
  • हैदराबाद में पेट्रोल 108.20 रुपए और डीजल 94.62 रुपए प्रति लीटर
  • बैंगलुरू में पेट्रोल 100.58 रुपए और डीजल 85.01 रुपए प्रति लीटर
  • लखनऊ में पेट्रोल 95.28 रुपए और डीजल 86.80 रुपए पति लीटर
  • जयपुर में पेट्रोल 107.04 रुपए और डीजल 90.69 रुपए पति लीटर

बिहार के कुछ जिले एवं पेट्रोल-डीजल के कीमत :

जिला का नाम पट्रोल डीजल

Also read: Bihar Weather – बिहार के इन 11 जिला में होने वाली है भारी वर्षा तेज आंधी के साथ वज्रपात जान लीजिये मौसम विभाग का अपडेट!

  • राजधानी पटना – 106.01 रुपए प्रति लीटर है। 91.19 रुपए प्रति लीटर है
  • गया – 106.75 प्रति लीटर है। 91.88 रुपए प्रति लीटर है।
  • भागलपुर – 107.00 रुपए प्रति लीटर है। 92.10 रुपए प्रति लीटर है।
  • मुजफ्फरपुर –  106.67 रुपए प्रति लीटर है। 91.79 रुपये प्रति लीटर है।
  • पूर्णिया –  107.50 रुपए प्रति लीटर है।  92.56 रुपये प्रति लीटर है।
  • बक्सर- 106.95 रुपए प्रति लीटर है।   92.07 रुपये प्रति लीटर है।
  • दरभंगा – 106.92 रुपए प्रति लीटर  है। 92.02 रुपये प्रति लीटर है।

Also read: रेलवे का बड़ा ऐलान भीड़ को देखते हुए समस्तीपुर मंडल से दिल्ली, हावड़ा सहित मुंबई के लिए रेलवे चलाने जा रही समर स्पेशल ट्रेन

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...