aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 14 7

भारत को टेस्ट क्रिकेट में कोहली के बाद श्रयेस अय्यर पूरा करेगा जगह जी हाँ दोस्तों कानपुर टेस्ट में डेब्यू करते हुए श्रेयस अय्यर ने शतक जमाकर टीम मैनेजमेंट के सामने एक बड़ी मुश्किल खड़ी कर दी है | अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट की पहली पारी में 171 गेंदों पर 105 रनों की पारी खेली. अब न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को सीरीज का आखिरी टेस्ट मुंबई में खेलना है |

कप्तान विराट ने भी अय्यर के शतक पर अपना रिऐक्शन दिया है। विराट को पहले टेस्ट से आराम दिया गया है और अगले महीने मुंबई टेस्ट के साथ वह टीम में वापसी करेंगे। विराट की जगह श्रेयस अय्यर को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली। अब ऐसे में देखना होगा की अगला मुकाबला में श्रयेस अय्यर को ड्राप करते है या नही |

बहुत दिनों से इस मौका का इंतज़ार कर रहे दिल्ली के पूर्व कप्तान श्रयेस अय्यर को जैसे ही यह मौका हाथ लगा उन्होंने अपनी शानदार प्रदर्शन से सबको अपनी और आकर्षित कर लिया | बता दे की इस मैच में अय्यर ने 171 गेंदों पर 105 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और दो छक्के निकले। अय्यर की इस पारी को लेकर विराट ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उनकी फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘आप शानदार खेले और आपको बधाई अपने टेस्ट डेब्यू में सेंचुरी के लिए।’

अय्यर पिछले कुछ समय से लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए खेलते रहे हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका उन्हें पहली बार मिला है। अय्यर जब बल्लेबाजी के लिए आए थे, तब भारत ने 106 रनों तक तीन विकेट गंवा दिए थे। उन्होंने कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर पारी को 145 रनों तक पहुंचाया। रहाणे के आउट होने के बाद अय्यर ने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर भारत का स्कोर 280 के पार पहुंचाया। अय्यर की इस पारी के दम पर ही भारत 300 से ज्यादा रन बना पाया।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...