रेलवे का वोटिंग का अजूबा खेल : एक युवक ने ट्रेन से पश्चिम बंगाल जाने के लिए रिजर्वेशन टिकट लिया और उसने रिजर्वेशन कृते समय चेक किया तो वोटिंग देखा 1,2,3 थी और वहीँ उन्होंने जब सफ़र के एक दिन पहले चेक किया तो उसका टिकट का वोटिंग 4,5,6 हो गया जी हाँ दोस्तों हम बात कर रहे है | पटना से पश्चिम बंगाल के शालीमार का रिजर्वेशन कराने वाले परिवार के साथ वेटिंग का खेल हो गया।

सफर वाले दिन तक उनकी वेटिंग कम होने की बजाय बढ़ गई। इस टिकट पर 3 लोगों को सफर करना था। रिजर्वेशन के दौरान उन्हें 1 से 3 तक वेटिंग मिली। 48 घंटे में यह बढ़कर 4 से 6 हो गई। यात्रियों ने तुरंत सोशल मीडिया के जरिए मामले की शिकायत रेल अधिकारियों तक पहुंचाई। इसके बाद फोन से भी कम्प्लेंट दर्ज करा दी।

Also read: India New Expressway: इसी साल में बनकर तैयार होंगे भारत का दूसरा सबसे लंबा सूरत-चेन्नई एक्सप्रेसवे, निर्माण में खर्च किये जायेंगे 50 हजार करोड़ रुपये

Also read: Bullet Train In Rajsthan: दिल्ली – अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत राजस्थान के 7 जिलों के 335 गावों से होकर भी गुजरेगी बुलेट ट्रेन, खबर में जानिए पूरी डिटेल्स…
जिस दिन टिकट लिया गया, उस दिन वेटिंग 1-2-3 दिख रही थी।

जिस दिन टिकट लिया गया, उस दिन वेटिंग 1-2-3 दिख रही थी।23 नवंबर को कराया था टिकटरवि बजाज ने पटना से शालीमार जाने के लिए 23 नवंबर को टिकट कराया था। उनके साथ रुबी और मलिस्का को जाना था। तीनों ने दुरंतो एक्सप्रेस की थर्ड एसी बोगी में रिजर्वेशन कराया था।

रिजर्वेशन के दौरान वेटिंग लिस्ट 1, 2 और 3 थी। रवि बजाज का कहना है कि उन्हें पूरी उम्मीद थी कि वेटिंग हर हाल में कन्फर्म हो जाएगी। उनकी ट्रेन 25 नवंबर को रवाना होनी थी। रवि ने एक दिन पहले बुधवार को टिकट का स्टेटस देखा तो चौंक गए। वेटिंग क्लियर होने की बजाए बढ़ गई। स्टेटस में 4 से 6 वेटिंग दिखने लगी।

यात्रा के दिन टिकट चेक करने पर 4, 5 और 6 वेटिंग दिखी।

बता दे की वह युवक ने मीडिया से बात करते हुए बताया की ऐसा पहलीबार है जो टिकट का वोटिंग घटने के वजाय बढ़ गया है | हमने रेल अधिकारियों से शिकायत की है कि ऐसे मामलों में सावधानी बरती जाए। इससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है।

NOTE : दोस्तों इस बारे में आपकी क्या राय है आप अपनी बातों को हमसे कमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...