aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 6 7

बिहार में बेरोजगार युवकों के लिए अच्छी खबर है. राज्य सरकार जल्द ही यहां बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति करने जा रही है. बिहार में 45,852 प्रधान शिक्षक और प्रिंसिपल नियुक्त किए जाएंगे | बता दे की मंत्रिमंडल की बैठक में शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. वहीँ बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में कुल 17 प्रस्तावों की मंजूरी दी गई है…..

Also read: Bihar Weather : बिहार के लोगों को नहीं मिलने वाली है गर्मी से राहत इन 11 शहरों में भीषण ‘लू’ की अलर्ट! दिन पर दिन बढ़ रहा तापमान, जानिये…

हजारों पदों पर होगी बहाली

बता दे की बिहार के cm नितीश कुमार ने अपने बैठक के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि बैठक में राज्य के राजकीयकृत प्राइमरी स्कूलों और अपर मीडिल स्कूलों में 45,852 प्रधान शिक्षक (head teacher) और प्रिंसिपल (Bihar Teacher job 2021) नियुक्त किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि इसमें 40518 पोस्ट हेड टीचर्स के हैं जबकि 5334 पद अपर मीडिल स्कूलों के प्रिंसिपल के हैं |

इस बैठक में केविनेट ने कई और प्रस्तावों को मंजूरी दी है :-

जानकारी के अनुसार कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना की भी स्वीकृति प्रदान की गई है. ग्रामीण क्षेत्रों के हर वार्ड में औसतन दस बल्ब लगेंगे. हर बल्ब 12 से 20 वाट के होंगे. पंचायती राज विभाग को इस योजना में बिहार रिन्यूअबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (BREDA) तकनीकी सहयोग देगा. जिस एजेंसी के जरिए ये बल्ब लगेंगे, वही इसका 5 सालों तक रख-रखाव भी करेगी |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...