Site icon First Bharatiya

बिहार से दिल्ली जाने वाले को होगी परेशानी रेलवे ने रद्द किया 16 जोड़ी ट्रेने जाने डिटेल्स….

कोरोना संक्रमण के कारण यात्रियों की संख्या में कमी होने पर 23 मई से अगले आदेश तक के लिए पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से चलने वालीं 12 जोड़ी एक्सप्रेस, मेमू, डेमू, स्पेशल तथा भुवनेश्वर एवं सियादलह से खुलकर पूर्व-मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से गुजरने वाली चार जोड़ी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद करने का निर्णय लिया गया है। 

Also read: उमस भरी गर्मी के बीच अच्छी खबर बिहार के इन 10 से अधिक जिला में होगी मुसलाधार बारिश, जाने कब?

मेमू/डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें जिनका परिचालन रद रहेगा

Also read: सोच रहे है बिहार से दिल्ली जाने को तो पकड़िये यह ट्रेन मिलेगी कन्फर्म सीट दिल्ली के साथ-साथ यहाँ भी आसानी से जा सकते है, जान लीजिये रूट…

03360-59 पटना-सहरसा-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 मई से अगले आदेश तक रद रहेगा। 03358-57 पटना-दरभंगा-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 मई से अगले आदेश तक रद रहेगा।

Also read: राजधानी पटना में अब आप देख पायेंगे IPL मैच एक साथ 50 हजार दर्शक बैठने की होगी क्षमता, जानिये पूरी बात…

03316-15 समस्तीपुर-कटिहार-समस्तीपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन, 05247-48 सोनपुर-छपरा-सोनपुर, 05241-42 सोनपुर -पंचडेवरी-सोनपुर का परिचालन 23 मई से अगले आदेश तक रद रहेगा। 03221-03222 पटना-आरा-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 23 मई से अगले आदेश तक रद रहेगा। 

Also read: Railway News : सप्तक्रांति एक्सप्रेस, वैशाली सुपरफास्ट समेत बाघ एक्सप्रेस के समय सारणी में बड़ा बदलाव, नए समय पर चलेगी यह ट्रेनें….

मेल/एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें जिनका परिचालन रद रहेगा

03303-04 धनबाद-रांची-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन, 03388-87 धनबाद हावड़ा धनबाद अप में 23 मई तथा डाउन में 24 मई से अगले आदेश तक रद रहेंगी। 05272-71 मुजफ्फरपुर-हावड़ा-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 मई से अगले आदेश तक रद रहेगा। 

03305-06 धनबाद-गया-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन, 03320-19 रांची-देवघर-रांची स्पेशल ट्रेन का परिचालन 23 मई से अगले आदेश तक रद रहेगा। 05554-53 जयनगर- भागलपुर -भागलपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 मई से अगले आदेश तक रद रहेगा। 

पूमरे से गुजरने वाली राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों की बारंबारता में कमी/निरस्तीकरण

भुवनेश्वर और नई दिल्ली के बीच सप्ताह में 4 दिन चलने वाली 02823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 21, 24, 27, 28 एवं 31 मई को निरस्त रहेगी। 02824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन मई माह में अब प्रत्येक बुधवार को होगा। इसका परिचालन 22, 25, 27, 29 मई एवं 01 जून को निरस्त रहेगा।

02825 भुवनेश्वर-नई दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन माह में अब रविवार को किया जाएगा। 02826 नई दिल्ली-भुवनेश्वर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन मई में सोमवार को किया जाएगा। 22 एवं 29 मई को 02855 भुवनेश्वर-नई दिल्ली तथा 23 एवं 30 मई को 02856 नई दिल्ली-भुवनेश्वर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद रहेगा। 02287-88 सियालदह-बीकानेर-सियालदह एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 23 मई से अगले आदेश तक रद रहेगा। 

Exit mobile version