Site icon First Bharatiya

रेलवे ने लाया ज़बरदस्त प्लान इससे बंद हो जाएगा 12 सौ करोड़ रुपये के रेलवे का खर्च

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 31 3

जो लोग ट्रेन से कहीं भी सफ़र करते है उसके लिए ये बहुत ही जरूरी खबर है | रेलवे ने स्टेशन और ट्रेन को साफ रखने के लिए रेलवे ने जबरदस्त प्लान तैयार किया है | कोरोना काल में हुई सख्ती के बावजूद रेलवे स्टेशन और प्लेटफॉर्म या किसी भी सार्वजनिक जगह पर लोगों के थूकने की आदत कंट्रोल नहीं हुई है | आप अक्सर देखते होंगे लोग किसी भी स्टेशन पर शिखर गुटखा पान खा के जहाँ मन वहां पर थूक देते है लेकिन अब वैसा नहीं होगा | इसी सब को सही करने के लिए भारतीय रेलवे ने अब रेलवे इन आदतों को कंट्रोल करने के लिए एक नायाब तरीका ढूंढ निकाला है |

Also read: बिहार की बेटी की टॉप बनना चाहती है IAS भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने गिफ्ट किया लैपटॉप!

रेलवे ने सभी स्टेशन और प्लेटफॉर्म पर लोगों को इस आदत पर रोक लगाने के लिए रेलवे एक अनोखा इनोवेशन लेकर आया है |” आप जान कर दंग रह जाएंगे कि हर साल भारतीय रेलवे पान और तंबाकू खाने वालों की थूकने की वजह से बने दाग-धब्बों और निशानों को साफ करने के लिए 1200 करोड़ रुपये खर्च करता है. यानी एक बुरी आदत की वजह से 1200 करोड़ रुपये फालतू खर्च होते हैं | जो सरकार के लिए एक चुनौती है | जिस पर सरकार अब सख्ती से काम कर रही है |

Also read: Weather News : इन क्षेत्रों में होगी मुसलाधार बारिश मिलेगी गर्मी से राहत बदला मौसम का मिजाज, जान लीजिये मौसम विभाग का अलर्ट!

रेलवे ने ४२ स्टेशन पर लगाया पाउच दान :

भारतीय रेलवे अब हर साल बर्बाद होने वाले ये 1200 करोड़ रुपये बचाने का एक जबरदस्त प्लान तैयार कर लिया है | इसके तहत सभी रेल यात्रियों को रेलवे परिसर में थूकने से रोकने के लिए अब 42 स्टेशनों पर वेंडिंग मशीन और कियोस्क लगाए जाएंगे | पीटीआई की खबर के मुताबिक, रेलवे की ओर से इस वेंडिंग मशीन में 5 और 10 रुपये तक के स्पिटून पाउच (पाउच वाला थूकदान) दिए जाएंगे | जिसके मदद से यात्री ट्रेन और प्लातेफ़ोर्म पर नहीं थूकेंगे |

Also read: खुशखबरी अब भागलपुर से हावड़ा के लिए मिली एक और वन्दे भारत ट्रेन का सौगात इन सभी स्टेशन पर रुकेगी, जान लीजिये टाइम टेबल…

Also read: बिहार में होगी आंधी तूफ़ान के साथ मुसलाधार बारिश गर्मी से मिलेगी राहत, जानिये मौसम विभाग की ताजा अपडेट!
Exit mobile version