Site icon First Bharatiya

अनपढ़ सास ससुर ने बहु को बेटी जैसे पढ़ाए बहू ने भी किया सपना साकार बनी IAS

ioio

यदि मनुष्य कुछ करने का सोच ले चाहे कैसी भी परिस्थिति हो वो अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर ही लेगा आज हम ऐसे ही एक घटना से आपको रूबरू कराना चाहते हैं आइए जानते हैं | इस बहू की आज तक की सफरआप सब ने तो अपने गांव समाज में अक्सर देखा होगा कि सास बहू में हमेशा लड़ाई होता है लेकिन आज बदलते समाज को एक उदाहरण आपके सामने देने जा रहे हैं जोकि अनपढ़ सास ससुर ने अपनी बहू को बेटी की तरह मानकर पढ़ाया |

Also read: रिक्शा चलाकर-दूध बेचकर खूब संघर्ष करके बने मास्टर रिटायर हुए तो, गरीब बच्चे में बाँट दिए रिटायरी में मिले 40 लाख रूपये!

यह कहानी है कमला नगर में रहने वाले शांति अग्रवाल के बहु आदित्य अग्रवाल जिन्होंने अपनी बहू को बिल्कुल बेटी की तरह पढ़ाया और आईएस बनाएं हमारे समाज में बहू को बिल्कुल अलग नजरिया से देखा जाता है अगर सब बेटी के नजरिया से बहू को देखें तो आज हमारा समाज ही बहुत है प्रगति करेगा |

Also read: घर की आर्थिक स्थिति थी खराब पिता करते थे चीनी मील में काम, बेटी ने खूब मेहनत की और पास की UPSC परीक्षा बनी आईएएस अधिकारी

आदित्य अग्रवाल को सास ससुर का बहुत साथ मिला पैसा से लेकर प्यार दुलार सब चीज मिला और उसके बाद आदित्य अग्रवाल ने भी अपना विश्वास नहीं तोरा और अपने सास-ससुर को सपना को साकार किया आर आई एस के पहले एग्जाम में hi पास परचम लहराया |

Exit mobile version