Site icon First Bharatiya

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में करें निवेश, मिलेगा बैंक से भी ज्यादा फायदा जाने प्रोसेस…

rfretgrttg

अभी के समय में हर कोई चाहता है अपने भविष्य के लिए अच्छे निवेश करना और उसमे अच्छा फायदा हो | जी हाँ दोस्तों अगर आप भी चाहते है | तो आपके लिए ये खबर बहुत जरूरी है | आईये आज आपको बताते है ऐसे ही एक पोस्ट ऑफिस के शानदार प्लान के बारे में बता दे की पोस्ट ऑफिस (Post office) की फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed deposit) में आप निवेश कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस में एफडी (Post office fixed deposit) कराने पर आपको कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं. और सबसे खास बात कि इसमें आपको मुनाफे के साथ सरकारी गारंटी भी मिलेगी. यहां आपको तिमाही आधार पर ब्याज (Post Office FD Interest Rate 2021) की सुविधा मिलती है |

Also read: खुशखबरी अब मुजफ्फरपुर से कोलकाता के बीच चलने जा रही दो अमृत भारत ट्रेन, इन स्टेशनों पर रुकते हुए जायेगी, जानिए…

पोस्ट ऑफिस में FD कराना बहुत आसान है. इंडिया पोस्ट ने अपनी वेबसाइट पर इसकी विस्तृत जानकारी दी है. इस जानकारी के अनुसार, पोस्ट ऑफिस में आप अलग-अलग 1,2, 3, 5 सालों के लिए एफडी करा सकते हैं. आइए जानते हैं कि इस स्कीम में किस कौन-कौन से फायदे मिलते हैं |

Also read: Bihar Weather : बिहार के इन जिला में अगले दो दिनों के अंदर होगी भारी वर्षा जानिए आपके क्षेत्र में बारिश होगा की नहीं?

यह है इस स्कीम का फायदा

जानकारी के अनुसार एफडी पर शानदार ब्याज मिलता है. इसके तहत 7 दिन से एक साल की FD पर 5.50 फीसदी ब्याज मिलता है | 1 साल 1 दिन से लेकर 2 साल की एफडी पर भी यही ब्याज दर है | वहीं, 3 साल तक की FD पर भी 5.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है | 3 साल एक दिन से 5 साल तक की FD पर 6.70 फीसदी ब्याज मिलता है. यानी यहां आपको एफडी पर अच्छा मुनाफा मिलेगा |

Also read: प्यार में नहीं मायने रखता जात-पात और काला गोरा ”सात समंदर पार” से भारत में ब्याह ले आया दुल्हनिया, दुल्हन को खूब पसंद आया भारतीय परंपरा!

नोट : इस न्यूज़ को इंटरनेट पर उपलब्ध अन्य वेबसाइट से म‍िली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है। firstbharatiya.com अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है।

Also read: जाना चाहते है मुंबई तो जान लीजिये यह खबर रेलवे ने कर दिया वादा एलान चलाने जा रही है 8 विशेष ट्रेन, जानिये रूट और टाइमिंग

Exit mobile version