aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 2 4

अब वर्ल्ड वुप पूर्ण रूप से खत्म हो गया है | इस बार के वर्ल्ड कप का ख़िताब ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया है | उस के बाद भारत का दौरा कर रही कीवी की टीम पहला मैच खेल चुकी है टीम इंडिया से जिसमे न्यूज़ीलैण्ड को 5 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा है | बता दे की टीम इंडिया रोहित की कप्तानी में न्यूजीलैंड के 164 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने अच्छी शुरुआत की और टीम इंडिया ने दबाव ले कर नहीं खेला परिणामस्वरुप युवा खिलाड़ियों ने मैच को जीत के दहलीज पर पहुंचा दिया. जिससे डगआउट का माहौल भी काफी मस्ती भरा था.

Also read: IND vs AUS: ‘They Snatched the Match from Us…’ Matthew Wade Credits These 2 Indian Players for India’s Victory

रोहित ने चोटिल सिराज को मारा थप्पड़

दरअसल, मैच के दौरान ड्रेसिंग रूम में बैठे हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को थप्पड़ मारा. हालांकि रोहित शर्मा ने ये मस्ती भरे अंदाज में किया था. फैंस भी इस वीडियो पर काफी मजे ले रहे हैं. जब टीम इंडिया जीत की ओर अग्रसर हो रही थी तब रोहित, सिराज के साथ मस्ती कर रहे थे और तभी कैमरामैन ने वो दृश्य कैप्चर कर लिया. हिटमैन मस्ती वाले अंदाज में सिराज को पीछे से थप्पड़ मार देते हैं | आपने वो विडियो देखा क्या? अगर नहीं तो आईये देखते है वो विडियो…

Also read: IND vs SA: Akshar Patel Opens Up About Missing a Spot in the Indian Team for the South Africa Series – Reveals Significant Details

Also read: World Cup 2023 Final: “Hame Tern Nahi Mila”Rahul Dravid Makes Big Revelation 12 Days After World Cup, Explains How India Faced Defeat in the Final

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...