aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 41 2

बिहार के सरकारी स्कूल के वैसे टीचर जो अनुपस्थित रहते है अधिक उनके लिए यह दुखद खबर है | जी हाँ दोस्तों बिहार के cm श्री नितीश सरकार ने अपनी एक बड़ी कदम उठाई है | बता दे की बिहार के सरकारी स्कूल में उपस्थित नहीं रहने वाले टीचरों पर अब सरकार कार्रवाई करेगी | दरअसल, राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2021 की एक रिपोर्ट में यह पाया गया है कि सूबे के 5,667 स्कूलों में शिक्षक ड्यूटी से गायब रहते हैं. वैसे शिक्षकों पर बिहार सरकार कार्रवाई करते हुए वेतन में कटौती करेगी. इसके लिए शिक्षा विभाग ने बच्चों के मूल्यांकन सर्वे में अनुपस्थित रहे शिक्षकों की रिपोर्ट जिलों से मांगी है | अब रिपोर्ट के अनुसार उन शिक्षको पर कार्यवाई होगी |

जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने आदेश दिया है कि प्रतिनियुक्त निरस्त शिक्षक विनीत होने पर संकुल संसाधन केंद्र का प्रभाव तत्काल प्रधानाध्यापकों को सौंप दें। इसके साथ ही सचिव संजय कुमार ने कहा कि संबंधित शिक्षको को अपने मूल विद्यालयों में अध्यापन के काम पर अविलंब योगदान करना होगा।

जानकारी के अनुसार एक सर्वेक्षण में इन जिलो से इतने बच्चे शामिल हुए |

  • बिहार के अररिया 1337
  • बिहार के अरवल -335
  • बिहार के औरंगाबाद-1093
  • बिहार के बांका -1220
  • बिहार के बेगूसराय -738
  • बिहार के भागलपुर -902
  • बिहार के भोजपुर-1139
  • बिहार के बक्सर-651
  • बिहार के दरभंगा-1424
  • बिहार के पूर्वी चंपारण-1914
  • बिहार के गया-1697
  • बिहार के गोपालगंज-1055
  • बिहार के जमुई-828
  • बिहार के जहानाबाद-547
  • बिहार के कैमूर-612
  • बिहार के कटिहार-1115
  • बिहार के खगडिय़ा-544
  • बिहार के किशनगंज-1352
  • बिहार के लखीसराय-963
  • बिहार के मधेपुरा-1984
  • बिहार के रोहतास-1354
  • बिहार के सहरसा-1271
  • बिहार के समस्तीपुर-754
  • बिहार के सारण-1540
  • बिहार के सारण-1436
  • बिहार के शेखपुरा-247
  • बिहार के शिवहर-216
  • बिहार के सीतामढ़ी-1107
  • बिहार के सिवान-1209
  • बिहार के सुपौल-1047
  • बिहार के वैशाली-1112
  • बिहार के पश्चिम चंपारण-1639

दरअसल बिहार के 27 जिलों में कक्षा तीन, पांच, आठ और 10 के चयनित स्‍कूलों में शिक्षा विभाग और सीबीएसई की टीम ने सर्वे किया. NAS 2021 के लिए सभी चयनित स्‍कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य की गई थी. बावजूद शिक्षक अनुपस्थित रहे तो अब उनपर कार्रवाई करने की तैयारी सरकार द्वारा की जा रही है | अब वैसे टीचर को बिहार सरकार वेतन में कटौती करेगी जो स्कूल से अनुपस्थित रहेंगे |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...