AddText 03 05 01.25.55

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक कैलेंडर जारी किया है, जिसके अनुसार मार्च में 11 दिन बैंकिंग ऑपरेशंस बंद रहेंगी.

Also read: Indian Railway : राजधानी दिल्ली से बिहार के लिए करना चाहते है सफर तो बढ़ गई क्‍लोन ट्रेन की अवधि मिल जायेगी आपको कन्फर्म टिकट, जानिये…

इसमें 5 दिन छुट्टी बैंक छुट्टी के भी शामिल हैं, जबकि 4 रविवार हैं और 2 शनिवार जिस दिन बैंक से जुड़े कार्य नहीं होते.

Also read: रेलवे का बड़ा ऐलान भीड़ को देखते हुए समस्तीपुर मंडल से दिल्ली, हावड़ा सहित मुंबई के लिए रेलवे चलाने जा रही समर स्पेशल ट्रेन

कुल मिलाकर इस महीने में 11 दिन बैंक बंद रहेंगे.

Also read: Bihar Weather : बिहार के लोगों को अगले 48 घंटे तक नहीं मिलने वाली है गर्मी से राहत! इन जगहों पर होगी वर्षा?

ऐसे में अगर आप इस महीने बैंक से जुड़े किसी काम के लिए अपनी छुट्टी प्लान कर रहे हैं तो पहले ये लिस्ट देख लीजिये ताकि

Also read: करना चाहते है वन्देभारत ट्रेन में यात्रा तो कर ले बुकिंग खाली है सीटें, पटना से अयोध्या के बीच 30 अप्रैल तक मिलेगी वोटिंग जानिये….

आपको ये पता चल सके कि किस दिन आपको छुट्टी लेनी चाहिए और किस दिन नहीं,

ताकि आपको कोई परेशानी ना हो और आपका बैंक से जुड़ा काम भी आसानी से हो जाए.

– 11 मार्च: महाशिवरात्रि का पर्व है लिहाजा इस मौके पर पूरे देश में छुट्टी रहेगी ऐसे में 11 मार्च को सभी बैंक बंद होंगे

तो इस दिन बैंक का कोई काम करवाने के लिए घर से ना निकलें ।

– 13 मार्च: महीने का दूसरा शनिवार है, इसलिए पूरे देश में इस दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी.

– 22 मार्च: बिहार डे मनाया जाता है तो पूरे बिहार में इस दिन बैंकिंग ऑपरेशन्स बंद रहेंगे.
– 27 मार्च: महीने का चौथा शनिवार है तो इस दिन भी पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
– 29 मार्च और 30 मार्च: होली के मौके पर देश भर के बैंक रहेंगे बंद.
– इसके अलावा 7, 14, 21 और 28 मार्च को रविवार है, जिस दिन बैंक बंद ही रहते हैं.

आपको बता दें कि देश के 9 बैंकों की शीर्ष कर्मचारी यूनियन ने 15 मार्च से दो दिन की हड़ताल का भी ऐलान किया है.

बैंक यूनियन सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों के निजीकरण के प्रस्ताव का विरोध कर रही हैं.

हालांकि इस बारे में अभी तक स्पष्ट तौर पर कोई जानकारी नहीं है कि

इन दो दिन बैंक बंद रहेंगे या नहीं वहीं बैंक के अधिकारियों का कहना है कि

छुट्टियों के दौरान एटीएम में कैश की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी और लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...