aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 40 2

बिहार : बिहार से दिल्ली जाना होगा अब आसान पिछले शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भोजपुरी में देखभाल निरीक्षण के लिए एक रेस्क्यू सूचना के दौरान गए थे | जहां रिव्यु के दौरान सूचना मिली एक माह में दूसरी थ्री लेने का निर्माण कार्य पूर्ण होने की जानकारी दी गई है | सूत्रों के अनुसार बिहार की राजधानी पटना के साथ-साथ कई बिहार के जिलों भोजपुर गया अन्य जिलों मैं भी पुल निर्माण का कार्य पूरा हो जाएगा | बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार ने इसकी जांच करते हुए जल्द से जल्द कार्य को पूरा करने की निर्देश दिया है |

दरअसल बिहार की राजधानी पटना के साथ-साथ बिहार के आरा बक्सर राजमार्ग में स्थित कोईलवर सोन नदी पर पुल निर्माण हो रहा है | जिसमें दूसरी थ्री लेन पुल का कार्य 1 महीने में पूरा होने की सम्भावना है | मुख्यमंत्री ने रिव्यू के दौरान पुल की रेलिंग तक गए और जल स्तर को देखा। आपको बता दें इस सिक्स लेन के पुल में 3 लेन का एक पार्ट पहले से ही प्रारंभ किया जा चुका है।

इस पुल के बनने बिहार की राजधानी पटना के साथ-साथ आरा बक्सर होते हुए वाराणसी तथा दिल्ली का सफर आसान हो जाएगा । बता दें यह पुल तकरीबन 150 साल से भी ज्यादा पुराना कोईलवर रेल-सह-सड़क पुल की जगह लेगा इसका निर्माण कार्य पूरा होने के पश्चात पुराने पुल का उपयोग केवल रेल के लिए ही किया जाएगा। हम आपको बता दे की पुराना पुल बहुत पत्ल्ला और कमजोर होने के कारण ये नया पुल का निर्माण कराया जा रहा है | ओ पहले वाले पुल पर जाम की भी समस्या बनी रहती थी |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...