aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 30 3

भारतीय रेलवे करेगी बड़ी बदलाव जी हाँ दोस्तों रेलगाड़ी के कोच में सफ़र करने वाले यात्रिओ के लिए अच्छी खबर है | सूत्रों के मुताबिक भारतीय रेलवे बहुत जल्द जनरल कोच को एसी कंपार्टमेंट में बदलने की तैयारी में है। रेलवे लंबी दूरी की ट्रेनों में जनरल कोच यानी सामान्य डिब्बों को एसी डिब्बों (एसी कोच) में बदलने का विकल्प तलाश रहा है, रेलवे ये कदम इसीलिए उठा रहा है क्योंकि भारत में बहुत लोग गरीबी रेखा के निचे अपना जिन्दगी जीते है तो ऐसे में उन लोगो के पास AC वाले कोच में सफ़र करने के लिए पैसे नहीं होते इसीलिए ऐसा करके रेलवे अब वो लोग को भी रहत पंहुचाएगी |

Also read: Mumbai-Howrah Duronto Express : दो दिनों तक रद्द रहेगी ये लम्बी दुरी की ट्रेनें जान लीजिये पूरी बात…

टीओआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इन एसी डिब्बों में 100-120 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था होगी और आम लोग इन डिब्बों में यात्रा कर सकें, इसलिए किराया काफी कम होगा। ये डिब्बे पूरी तरह से आरक्षित होंगे और इनमें स्वत: बंद होने वाले दरवाजे होंगे।

Also read: भागलपुर से राजधानी पटना और दिल्ली के लिए सफ़र करना हुआ आसान जान लीजिये समय-सारणी और टाइम टेबल…

पिछले दिनों रेलवे ने स्लीपर क्लास के डिब्बों में यात्रा करने का विकल्प चुनने वाले यात्रियों के लिए एसी-3 टियर से कम किराए वाले एसी इकोनॉमी क्लास कोच की पेशकश की। भारतीय रेलवे ने एक ऑल-एसी इकोनॉमी ट्रेन की पहली सेवा भी शुरू की। आप जान लीजिये अगर आगे चलकर भारतीय रेलवे की यह योजना सफल हो जाती है | तो आम लोगों को कितना फायदा होगा | टिकट लेंगे बिना ac के और सफ़र करेंगे ac वाले कोच में इस बात पर मंथन क्घलू है हो सकता है तो बहुत जल्द इस मुद्दा पर रेलवे अम्ल करेगी और काम चालू क्र देगी |

Also read: Vande Bharat News : लोगों का वर्षों का इंतजार हुआ पूरा अब इस रूट पर दौड़ने के लिए तैयार है वन्दे भारत एक्सप्रेस, जानिये….

Also read: Gold-Silver Price Today: गिर गया सोना का भाव तो महंगा हुई चांदी जानिये क्या है गोल्ड-सिल्वर की 10 ग्राम की कीमत

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...