पुरे दुनिया में लोग अपना नाम गिनीज रिकॉर्ड बुक में दर्ज कराने के लिए तरह-तरह के अनोखे और अजीबोगरीब काम करते हैं. इसी टारगेट को लेकर एक महिला ने हाल ही में एक मिनट में सबसे ज्यादा सेब को बाइसप से तोड़ने का रिकॉर्ड बनाया है. वीडियो में, लिंडबर्ग नाम की महिला द्वारा सेब को एक-एक करके तोड़ते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान मौजूद ऑडियंस उसे देखकर खूब सराहना कर रहे है | और तालियां बजा रहे हैं |
मात्र एक मिनट में सेव तोड़ के बना डाले रिकॉर्ड
इस वीडियो को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘लिंसे लिंडबर्ग- उर्फ मामा लू (Linsey Lindberg – AKA Mama Lou) द्वारा एक मिनट में बाइसेप्स से तोड़े गए सबसे ज्यादा सेब 10 हैं.’ उसी पोस्ट के कमेंट सेक्शन में, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स हैंडलर्स द्वारा यह भी जोड़ा, ‘लिंसे, कंसास में जन्मी एक मजबूत महिला है, उसे मंच पर ‘मामा लू’ नाम से भी जाना जाता है |
बता दे की यह विडियो सोशल मीडिया पर चारो तरफ वायरल हो रही है | और लोग इस विडियो को देख के तरह तरह के कमेंट कर रहे है | इस विडियो को इन्स्ताग्राम पर अभी तक 64,000 से ज्यादा लाइक्स और कई कमेंट्स मिल चुके हैं |
साभार :- जी मीडिया