aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 14 3

वर्ल्ड कप अब पूरी तरह से खत्म हो चूका है | ऐसे में अब विराट कोहली के बयान के अनुसार अब वो t20 फॉर्मेट में कप्तानियो नहीं करेंगे ऐसे में अब कुछ देर बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज (India vs New Zealand T20 Series) का पहला मैच जयपुर (Jaipur) में खेला जाएगा. आज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी का इम्तिहान होगा, क्योंकि हाल में ही आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान टीम इंडिया (Team India) को ‘कीवी आर्मी’ से 8 विकेट की करारी शिकस्त मिली थी |

आज पूरा हो सकते है रोहित शर्मा के 450 छक्के

जानकारी के अनुसार इंटरनेशनल क्रिकेट में 450 छक्के पूरे करने से रोहित शर्मा महज 3 कदम दूर है अगर उन्होंने ये आंकड़ा छू लिया तो वो ये करिश्मा करने वाले भारत के पहले और दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन जाएंगे. टीम इंडिया की तरफ से ‘हिटमैन’ अब तक 447 सिक्स लगा चुके हैं | वहीँ अभी उनसे ऊपर दो बल्लेबाज़ है |

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले खिलाड़ी :

  1. क्रिस गेल- 553 छक्के (वेस्टइंडीज)
  2. शाहिद अफरीदी- 476 छक्के (पाकिस्तान)
  3. रोहित शर्मा- 447 छक्के (भारत)
  4. ब्रैंडन मैक्कुलम- 398 छक्के (न्यूजीलैंड)
  5. मार्टिन गुप्टिल- 359 छक्के (न्यूजीलैंड)
  6. एमएस धोनी- 359 छक्के (भारत)

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...