किसी भी शादी में अक्सर हम देखते हैं कि जब बारात में लोग डांस करने में मग्न रहते हैं तो कुछ बच्चे ऐसे होते हैं जो पैसे लूटने के फिराक में दिखाई देते हैं. पैसे लूटते वक्त वह आगे-पीछे किसी को नहीं देखते कि वहां कौन मौजूद है और कौन नहीं. दोस्तों एक विडियो सोशल मीडिया पर हाल ही में वायरल हो रहा है जिसमे देखने को मिला, जब बच्चे की हरकत को देखने के बाद दूल्हे ने गुस्से में आकर उसे जोडदार थप्पड़ जड़ दिया |
इंटरनेट पर वायरल होने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर बैठे हुए होते हैं और तभी उनके रिश्तेदारों में कोई एक वहां आ पहुंचता है और अपने जेब से नोट निकालने के बाद हवा में उड़ृाने लगता है. रिश्तेदार ने बड़े ही स्वैग में चश्मा लगाया हुआ होता है |
और अपने हाथ से एक-एक नोट दूल्हा और दुल्हन पर गिरा रहे होते हैं. फिर स्टेज पर कुछ बच्चे आ धमकते हैं और उन नोटों को धड़ल्ले से लूटने लग जाते हैं. नोट लूटते वक्त उन्हें इस बात का एहसास नहीं होता है कि उसने दूल्हे के गोद से झटपट पैसे उठा लिए. यह देखकर दूल्हा गुस्से में आ जाता है और बच्चे की तरफ देखने लग जाता है |