aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 19 2

16 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान मैच खेलन एके लिए पहले ही हो चुका है. इस टीम में पांच ओपनर्स को जगह दी गई है. आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले युवाओं को टीम में जगह दी गई है. इस टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को जगह मिली जो बहुत ही खतरनाक गेंदबाज है. ये खिलाड़ी भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का भी खास है |

Also read: IPL 2024: Before IPL 2024, Dhoni’s Protege Shatters Bowlers with Lethal Bowling, Takes 4 Wickets for Just 11 Runs

धोनी का फेवरेट खिलाड़ी दिलाएगा जीत 

टी20 वर्ल्ड कप में भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को चार साल बाद टीम में शामिल किया गया था. अश्विन ने वर्ल्ड कप में घातक खेल दिखाया था. उनकी गेंदों को खेलना बड़े-बड़े बल्लेबाजों के लिए भी आसान नहीं है. इस स्पिनर की कैरम बॉल के जादू से दुनिया बहुत ही अच्छी तरह से वाकिफ है. न्यूजीलैंड सीरीज में अश्विन कमाल का खेल दिखाकर टीम इंडिया के छोटे फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे |

Also read: Virat Kohli’s White-Ball Cricket Hiatus: Kohli’s Significant Message… Is He Considering Retirement from ODIs and T20 Format?

माना जाता अहि की रवि चन्द्र आश्विन धोनी के फेवरेट खिलाडी है | बता दे की धोनी के मेंटॉर बनते ही इस घातक गेंदबाज को टीम इंडिया की टी20 टीम में जगह मिल गई थी. इस गेंदबाज ने आईपीएल में 167 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 145 विकेट लिए हैं. भारतीय पिचें हमेशा ही स्पिनरों की मददगार होती है. ऐसी पिचों पर अश्विन न्यूजीलैंड के खिलाफ बहुत ही खतरनाक साबित हो सकते हैं |

Also read: Will Rohit and Virat Play in T20 World Cup 2024? Legends Suggest IPL Will Paint the Complete Picture

3 मैचों की टी20 सीरीज भारत खेलेगा कीवी टीम से जो निम्नलिखित है :-

  • 1. पहला टी20 इंटरनेशनल मैच –  17 नवंबर 2021 – जयपुर – शाम 7 बजे
  • 2. दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच –  19 नवंबर 2021 – रांची – शाम 7 बजे
  • 3. तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच – 21 नवंबर 2021 – कोलकाता – शाम 7 बजे

Also read: Virat Kohli in T20I Cricket: Without Saying a Word, Kohli Has Set Himself Apart in This International Format… Check the Stats

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...