कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने बिहार को पूरी तरह संकट में डाल दिया है। बिहार में हालात लगातार खराब हो रहे हैं। सरकार लॉकडाउन, नाइट कर्फ्यू या फिर अन्य पाबंदियों को लेकर अब तक कोई फैसला नहीं कर पाई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कोरोना हालात को लेकर लंबी समीक्षा बैठक की थी |

लेकिन सबकी नजरें आज होने वाली सर्वदलीय बैठक पर टिकी हुई हैं। कोरोना संकट को लेकर राज्यपाल फागू चौहान ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बिहार में रोज बहुत नए- नए केस सामने आ रहे हैं इस हालत से सरकार सर्वदलीय बैठक बुला रहे हैं इस बैठक में अहम फैसला होगा |

Also read: India New Expressway: इसी साल में बनकर तैयार होंगे भारत का दूसरा सबसे लंबा सूरत-चेन्नई एक्सप्रेसवे, निर्माण में खर्च किये जायेंगे 50 हजार करोड़ रुपये

Also read: Bullet Train In Rajsthan: दिल्ली – अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत राजस्थान के 7 जिलों के 335 गावों से होकर भी गुजरेगी बुलेट ट्रेन, खबर में जानिए पूरी डिटेल्स…

माना जा रहे हैं कि आज होने वाली सर्वदलीय बैठक में इस बात को लेकर सहमति बनाने की कोशिश की जाएगी कि इस संक्रमण से बचाव के लिए राज्य में किस तरह की पाबंदियां लगाई जाएं। सरकार नहीं चाहती कि लॉकडाउन या किसी अन्य तरह के फैसले पर वह अकेले निर्णय ले लिहाजा अब सभी राजनीतिक दलों की राय ली जा रही है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक बुलाने के लिए सभी राज्यों को कहा था।

प्रधानमंत्री ने सभी मुख्यमंत्री को कहा है कि अपने मंत्री गन की उपस्थिति में बैठक कीजिए कोई फैसला अकेले नहीं ले और सभी के विचार परामर्श से फैसला ले इसी के चलते सभी राज्य के मुख्यमंत्री बैठक कर रहे हैं और सरकार भी नहीं चाहती कि लोगों ने लेकिन मजबूरी बस अगर जरूरी परी तो लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है या नाइट कर्फ्यू

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कोरोना को लेकर हाई लेवल मीटिंग की. बाद में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित लोगों की तादाद हर रोज बढ़ती जा रही है. सरकार अपने स्तर से व्यवस्था कर रही है. लेकिन बहुत कुछ औऱ करने की जरूरत है. नीतीश कुमार ने कहा कि राज्यपाल ने शनिवार को सर्वदलीय बैठक बुलायी है.

उसमें सभी दलों के नेताओं को हालात की जानकारी दी जायेगी. बैठक में जो राय बनेगी उसके आधार पर आगे का फैसला लिया जायेगा. उधर, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने शुक्रवार को वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये कोरोना से उत्पन्न स्थिति और उससे निपटने के लिए सरकार की ओर से किए जा रहे काम की जानकारी दी.

प्रधान सचिव से जब पूछा गया कि क्या कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन लगाया जा सकता है तो उन्होंने कहा कि इस बार की स्थिति पहले से ज्यादा भयावह है. प्रत्यय अमृत ने कहा कि कल सर्वदलीय बैठक है.

लॉकडाउन या अन्य किसी भी तरह के फैलसे पर इस दौरान विचार किया जाएगा. लेकिन बिहार में जिस तरह की स्थिति है उसे देखते हुए सरकार जल्द ही कोई फैसला लेगी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...